जमशेदपुर। आखिरकार चांडिल के लोगो को जल्द ही तीन तीन एक्सप्रेस ट्रेनो की ठहराव की सुविधा जल्द मिलने जा रही है। इन ट्रेनो के ठहराव की सुविधा शुरू होने से चांडिल से सीधे बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए सीधे ट्रेन सुविधा मिल जाएगी। वही इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसूचना के मुताबिक टाटा -थावे एक्सप्रेस, टाटा -गोड्डा एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आने जाने के क्रम में चांडिल स्टेशन में रूकेगी।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway:हावड़ा -रांची प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस चलने के रेलवे के नोटिस को एस ई रेलवे ने बताया फेक खबर
*किस ट्रेन का कब से होगा ठहराव*
गाङी संख्या 18181/18182 टाटा -थावे – टाटा एक्सप्रेस आने जाने के क्रम में 27 अप्रैल से चांडिल स्टेशन में रूकना प्रारंभ होगा। गाङी संख्या 18185 टाटा -गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 मई और गाङी संख्या 18186 गोड्डा -टाटा एक्सप्रेस 3 मई से चांडिल स्टेशन रूकना प्रारंभ होगा। इसके अलावे गाङी संख्या 12801/12802 पूरी नई दिल्ली पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी 27 अप्रैल से आने जाने के क्रम में चांडिल स्टेशन में रुकेगी।
*चांडिल के लोगो मे खुशी*
वही चांडिल स्टेशन में फिर से टाटा -थावे एक्सप्रेस और पूरी -नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के साथ टाटा से नई खुली टाटा -गोड्डा एक्सप्रेस का चांडिल स्टेशन में ठहराव मिलने से स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है। लोगों को पहले इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए टाटानगर स्टेशन आना पड़ता था ,जिससे इन लोगों को समय के साथ साथ आर्थिक परेशानी का भी काफी सामना करना पड़ता था। इन तीनों ट्रेनों के ठहराव से चांडिल और इसके आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को बिहार उत्तर प्रदेश और नई दिल्ली जाने में काफी सहूलियत होगी। आपको बता दें कि कोरोना के पहले टाटा छपरा और पूरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का चांडिल स्टेशन में ठहराव था। कोविड के मामले कम होते ही ट्रेनों के परिचालन तो सामान्य हो गए थे लेकिन चांडिल स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था इसको लेकर स्थानीय सांसद संजय सेठ सहित स्थानीय लोग आंदोलन की रणनीति बना रहे थे।
Comments are closed.