Jamshedpur News :बन्ना गुप्ता के वायरल video की जांच ED करे -सरयू राय
जमशेदपुर। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड की राजनीति का तापमान गरम हो गया है। बयानबाजी का दौर जारी है । इन सब के बीच जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अपने सोशल साइट्स पर इसको लेकर प्रतिदिन कुछ न कुछ लिख रहे हैं। वही दुसरी ओर भाजपा के गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के अलावे भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। विधायक सरयू राय ने इस पूरे प्रकरण में एक नया बयान देकर चौंका दिया है। उन्होने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच ED से होनी चाहिए क्योंकि यह मामला मनी लाउंड्रिंग से जुड़ा लग रहा है। इसलिए ED को पूरे प्रकरण की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे ED को पत्र लिखेंगे।
*एसएसपी एफ आई आर दर्ज कर खुद करें जांच
—————
विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर के एस एस पी प्रभात कुमार को पत्र लिखकर मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो चैट के मुद्दे पर स्वत:संज्ञान लेकर मंत्री को मुख्य अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।पत्र में श्री राय ने एस एसपी को सलाह दी है कि वीडियो चैट में मौजूद महिला से भी पूछताछ की जाए और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए।
*मुख्यमंत्री को कहने से कोई लाभ नही हैं*
विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बन्ना गुप्ता को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो को लेकर भी मुख्यमंत्री से इस बार कोई शिकायत नहीं करेंगे क्योंकि इसके पहले भी उन्होंने कई शिकायतें मुख्यमंत्री के साथ-साथ विधानसभा में रखी है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसलिए मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री को वह कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार उन्होंने पहले मंत्री की शिकायतें मुख्यमंत्री तक की है और उस पर कार्रवाई नहीं हुई, इससे यह प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यों को प्रश्रय दे रहे हैं।हालांकि उन्होने यह भी कहा मंगलवार की शाम एक कार्यक्रम रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ वे जरूर हैं और अगर वे इसको लेकर चर्चा करेंगे तो जरूर इस बारे में जानकारी दूंगा। लेकिन अपने मन से इस पर कोई चर्चा करूंगा।
*पूरे मामले की जांच राज्य के सीनियर आईपीएस करें*
विधायक सरयू राय ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच जरूर आईओ स्तर के अधिकारी करें लेकिन इसका सुपरविजन वरीय पुलिस पदाधिकारी करें। इस दौरान उन्होंने अनिल पलटा और मुरारी लाल मीणा जैसे पुलिस पदाधिकारी का अभी नाम सुझाया है। उन्होंंने कहा कि ऐसे ही कोई अधिकारी का नाम तय कर जांच करवा दें क्योंकि जमशेदपुर के वरीय पुलिस पदाधिकारी से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है।उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा ना हो कि मामला बाद में लीपापोती का शिकार हो जाए ।इसलिए सरकार किसी ईमानदार पुलिस पदाधिकारी के सुपरविजन में इसकी जांच कराएं।
*कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी मामले को देखें**
इस मामले को लेकर विधायक सरयू राय ने कहा कि अभी हाल ही में कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि राज्य के मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा के बाद उनका बदलाव किया जा सकता है। इस बयान के कुछ ही दिन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के सभी मंत्री अच्छा कार्य कर रहे हैं। तो उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से सिर्फ यही पूछा है कि क्या कांग्रेस के मंत्री यही अच्छा काम कर रहे हैं।
Comments are closed.