Indian Railway:हावड़ा -रांची प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस चलने के रेलवे के नोटिस को एस ई रेलवे ने बताया फेक खबर
जमशेदपुर। इन दिनों सोशल मीडिया में झारखण्ड में चलने वाली प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर कई खबरें प्रसारित हो रही हैं। इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के नाम से भी एक नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें हावड़ा -रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर जानकारियां साझा की गई हैं जिसे दक्षिण पूर्व रेलवे ने फेक बताया है।
*वायरल पत्र में हावङा -रांची मार्ग की है चर्चा*
दरअसल हावड़ा से रांची के बीच चलने वाली प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी एक पत्र इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें हावड़ा – रांची के बीच चलने वाली प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर दो मार्गों का जिक्र किया गया है। पहले में वंदे भारत एक्सप्रेस के रांची -टाटा – हावड़ा के बीच होने वाले परिचालन को लेकर समय और किलोमीटर की जानकारी दी गई है। उसी के नीचे हावडा-दुर्गापुर -रांची होकर इस ट्रेन के समय और किलोमीटर को बताया गया है। हालांकि कितने समय में इस ट्रेन का परिचालन होगा उसकी जानकारी नही दी गई है। लेकिन दोनों मार्गों में आने जाने में इस ट्रेन को कितना समय लगेगा उसकी जानकारी दी गई है।
*एस ई रेलवे ने बताया फेक खबर*
दक्षिण पूर्व रेलवे इस वायरल अधिसूचना के बाद सतर्क हो गया है। दक्षिण पूर्व रेलव ने सोशल साइट्स के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि यह फेक खबर है। उसमें स्पष्ट कहा गया है कि रेलवे की फिलहाल इस प्रकार की कोई योजना नही हैं।
Comments are closed.