जमशेदपुर। रविवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शहर की सामाजिक संस्था भायली महिला मण्डल सोनारी, जमशेदपुर द्वारा आदित्यपुर इमली चौक के पास शिविर लगाकर करीब 1500 लोगों के बीच शरबत और चना का वितरण किया गया। इसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने आशीर्वचन में इस नेक काम के लिए महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में अशोक गोयल भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों का सत्कार दुपट्टा ओढा कर किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष कविता अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। शरबत वितरण कार्यक्रम की उचित व्यवस्था के लिए सदस्य कंचन अग्रवाल ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम में ओम अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, नारायण अग्रवाल, बानी नारायण और लड्डू अग्रवाल विशेष सहयोगी रहें। कार्यक्रम को सफल बनाने में मैना अग्रवाल, विमला वर्मा, राधा अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, रंजना केडिया, मीनू अग्रवाल, विनिता खिरवाल, काजू अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल का सहयोग रहा।
Comments are closed.