जमशेदपुर।
जमशेदपुर U15 की टीम को आज कर्नाटक के बेल्लारी में JSW विद्यानगर फुटबॉल ग्राउंड में JSW यूथ कप में बेंगलुरु FC की U15 टीम से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा.
जमशेदपुर एफसी ने खेल के 14वें मिनट में लॉन्संगज़ुआला के शुरुआती गोल की बदौलत इस मैच में बढ़त बना ली, लेकिन 37वें मिनट में बेंगलुरू ने मुहम्मद जहान के गोल की बदौलत तुरंत वापसी कर ली.
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर जारी थी और स्टील के खिलाडियों ने जल्द ही 40वें मिनट में शगोलसेम मीटी के गोल की मदद से बढ़त हासिल कर ली, जिससे टीम हाफ-टाइम तक 2-1 से आगे हो गई.
दूसरे हाफ ने मुकाबले को और रोमांचक बना दिया जब मेजबान टीम की ओर से पुइनचंद्र कंगजम ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया और बेंगलुरू एफसी की वापसी करा दी.
जैसे ही खेल आगे बढ़ा, दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन खेल के 87वें मिनट मायांगलाम्बन रोनाल्डो सिंह ने गोल कर जमशेदपुर के लिए ड्रॉ के रास्ते बंद कर दिए.
आज के मुकाबले में हार के बावजूद जमशेदपुर अंडर-13 के पास बेंगलुरू एफसी के खिलाफ बदला लेने का अवसर होगा, जहां कल 17 अप्रैल को उनका मुकाबला जेएसडब्ल्यू विद्यानगर फुटबॉल ग्राउंड में होगा.
Comments are closed.