जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार बुधवार को जिला में 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जमशेदपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गए हैं। हालांकि कोरोना से ठीक होने पर दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई हैंं। वही आज जो कोरोना के चार मामले जुगसलाई प्रखंड से चार जबकि एक ग्रामीण क्षेत्र पोटका प्रखंड से पाए गए हैं। वही कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया हैं। जिला प्रशासन ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिला में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। इस मामले को गंभीरता पूर्वक ले और कोरोना को लेकर सरकार के गाईड लाइन का अवश्य पालन करे।
इसे भी पढ़ें :-Jharkhand Post Matric Scholarship 2022-23:आवेदन की तिथि बढ़ी, अब 10 मई तक छात्र-छात्रायें कर सकते हैं आवेदन
कोविड-19 अपडेट : देश में पिछले चौबीस घंटों में 5,357 नये मामले सामने आये
वही भारत में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना 5,357 नये मामले सामने आये है। इसके साथ ही भारत में भारत में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 32,814 है । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 220.66 करोड़ (95.21 करोड़ दूसरा डोज और 22.87 करोड़ प्रिकॉशन डोज़) टीके लगाये जा चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में 659 टीके लगाये गये।सक्रिय मामलों की दर 0.07 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटों में 3,726 व्यक्ति स्वस्थ हुए, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गयी है। पिछले चौबीस घंटों में 5,357 नये मामले सामने आये।
दैनिक सक्रिय मामलों की दर (3.39 प्रतिशत)
साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर (3.54 प्रतिशत) है
अब तक 92.27 करोड़ जांच की जा चुकी हैं; पिछले चौबीस घंटों में 1,57,894 जांच की गईं
Comments are closed.