टाटा से बिहार जाने वाले यात्रियों को परेशानी कम होते नजर नहीं आ रही है। बुधवार को टाटा से कटिहार जाने वाली गाड़ी संख्या 28181 टाटा -कटिहार को रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। रेलवे ने इसके पीछे कारण तकनीकी वजह बताया हैं।वही एका एक इस ट्रेन को रद्द कर देने से बिहार आने- जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
मालूम हो कि मंगलवार को बिहार जाने वाली टाटा- थावे (छपरा) एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दी थी।
वही गाड़ी संख्या शालीमार से खुलकर लोकमान्य तिलक को जाने वाली गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को 13 अप्रैल को रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। इसके पीछे रेलवे ने बताया कि रैक की कमी के कारण इस ट्रेन को रद्द किया गया हैं।
Comments are closed.