Jamshedpur Today News :शहर के अजीत अमन को नेपाली फिल्म में भी मिला अभिनय करने का ऑफर
मजदूरों दिवस पर जल्द होगा नया वीडियो एलबम रिलीज
जमशेदपुर : सामाजिक मुद्दे व देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा पर गीत गाकर चर्चित हुए गायक अजीत अमन बहुत जल्द ही भोजपुरी के साथ-साथ नेपाली फिल्म व वीडियो एलबम में भी दिखाई देंगे। गायक अजीत अमन फिलहाल एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग को लेकर नेपाल में हैं। उनकी आगामी आने वाली फिल्म ‘भोजपुरिया दारोगा-2’ की शूटिंग नेपाल की राजधानी काठमांडू में चल रही है। भोजपुरिया दारोगा-2 के लीड एक्टर सुदीप पांडे हैं। गायक अजीत अमन ने बताया कि शूटिंग को लेकर वे पिछले एक सप्ताह से नेपाल में हैं। फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग नेपाल में चल रहा है। वहीं इसके बाद जमशेदपुर, पटना और उतर प्रदेश में भी शूटिंग की जाएगी।
गायक अजीत अमन ने बताया कि नेपाल में शूटिंग के दौरान वहां की एक फिल्म प्रोडक्शन टीम के साथ भी मुलाकात हुई है। जिसमें प्रोडक्शन मैनेजर बिक्रम केसी, शांतिम कोईराला, सौरव ओली, रवि शामिल है| उनके द्वारा अजीत अमन को फिल्म व वीडियो एलबम में भी काम करने का मौका मिला है। वहीं, अजीत अमन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही वे भोजपुरी के साथ-साथ नेपाली फिल्म व एलबम में भी नजर आएंगे। गायक अजीत अमन ने बताया कि रतन टाटा पर गाये उनके गीत नेपाल में भी चर्चित है। उन्होंने कहा कि इस गीत से अब तक दो बड़े प्रोजेक्ट उन्हें मिला है। वहीं, शहर आते ही उनका दो वीडियो एलबम रिलीज होने वाली है।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway irctc : दक्षिण पूर्व रेलवे ने बुधवार को मुंबई जाने वाली तीन ट्रेनों को रद्द किया, देखे लिस्ट
एलबम में दिखेगा मजदूरों का संकल्प
Comments are closed.