SOUTH EASTERN RAILWAY : टाटा से गोड्डा समेत बिहार सभी ट्रेनें आज खुलेगी,देखें लिस्ट

1,408

 

जमशेदपुर।

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा और खड़गपुर रेल मंडल में पिछले पांच दिनों से आ रही रेल चक्का जाम समाप्त होने से रेल पदाधिकारीयों ने राहत की सांस ली है। इसके साथ ही रेल प्रशासन ने सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन शुरु कर दिया है। वही इसका सबसे ज्यादा असर टाटानगर और इसके आस -पास क्षेत्रों के यात्रियों को पड़ा हैं। वही सोमवार से (10 अप्रैल) से टाटा से  बिहार को जाने वाली सभी गाड़ियों को चलाया जाएगा। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसको लेकर अधिसुचना जारी कर दी हैं।

 

इसे भी पढ़ें :- Breaking News :कुर्मियों का रेल चक्का जाम समाप्त, कुस्तौर के बाद खेमासुली में भी पटरी से हटे आंदोलनकारी, जल्द होगा रेल परिचालन समान्य

टाटानगर से आज इन ट्रेनों को खोला जाएगा

1.गाड़ी संख्या 18181 टाटा – थावे एक्सप्रेस

2.गाड़ी संख्या 13288 दुर्ग – राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस

3.गाडी संख्या 18185  टाटा – गोडडा एक्सप्रेस

 

इसे भी पढ़ें :-President Draupadi Murmu in Sukhoi : राष्ट्रपति ने सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में ऐतिहासिक उड़ान भरी

इन ट्रेनों को मिली हरी झंडी

 

1) 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ

 

2) 12021/12022 हावड़ा-बरबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ

 

3) 12871/12872 हावड़ा-टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 10.04.2023

 

4) 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू होगी

 

5) 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला हावड़ा मेमू एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ

 

6) 12860 हावड़ा मुंबई CSMT गीतांजलि एक्सप्रेस यात्रा 10.04.2023 को शुरू होगी

 

7) 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ

 

8) 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 10.04.2023 से रांची तक चलेगी

 

9) 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 10.04.2023 को रांची से प्रारंभ होगी

 

10) 13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस दिनांक 10.04.2023 से प्रारम्भ होकर सामान्य मार्ग से चलेगी.

11) 18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस, दिनांक 10.04.2023 से यात्रा प्रारंभ

12) 18628 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, दिनांक 10.04.2023 को यात्रा प्रारंभ

13) 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ

14) 13504 हटिया- बर्दवान मेमू एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ

15) 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस, दिनांक 10.04.2023 को यात्रा प्रारंभ

16) 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस, दिनांक 10.04.2023 को यात्रा प्रारंभ

17) 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस, दिनांक 10.04.2023 को यात्रा प्रारंभ

18 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस, यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ

19) 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, दिनांक 10.04.2023 को यात्रा प्रारंभ

  1. 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस की यात्रा 10.04.2023 को शुरू होगी
  2. 12262 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 10.04.2023 को शुरू होगी
  3. 12885 शालीमार-भोजूडीह आरण्यक एक्सप्रेस यात्रा
  4. 08049 खड़गपुर-झारग्राम स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  5. 08697 झारग्राम-पुरुलिया स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  6. 08698 पुरुलिया-झारग्राम स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  7. 08050 झारग्राम- खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  8. 08015 खड़गपुर-झारग्राम स्पेशल
  9. 08016 झारग्राम-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  10. 08069 संतरागाछी-झारग्राम स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  11. 08070 झारग्राम-संत्रागाछी स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ
  12. 08055 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  13. 08056 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 को शुरू
  14. 08159 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  15. 08160 टाटानगर- खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  16. 08053 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  17. 08054 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  18. 08059 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  19. 08060 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  20. 08071 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 से शुरू
  21. 08072 टाटानगर- खड़गपुर स्पेशल यात्रा दिनांक 10.04.2023 को शुरू
  22. 18011 हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस की यात्रा 10.04.2023 को शुरू होगी
  23. 18013 हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More