जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर -टाटा और आद्रा- चांडिंल खंड में अपनी मांगो के लेकर कुड़मी संगठन के द्रारा किए रेल चक्का जाम का पांचवे दिन भी जारी है ।उधर रेलप्रशासन रेल चक्का समाप्त होता न देख हर दिन ट्रेनों को रद्द करने में लगा हुआ हैं। वही सोमवार(10 अप्रैल) को टाटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18185 टाटा- गोडडा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेन को रद्द कर दिया है। इस कारण मंगलवार (11) अप्रैल को गोड़डा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18186 गोडडा-टाटा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया हैं।
इसे भी पढ़ें :-Cancelled Trains Today List : कुड़मी आंदोलन, चार दिनों में 496 ट्रेनें हुईं रद्द, आज भी कैंसिल रहेंगी 95 ट्रेनें, देखें लिस्ट
5 अप्रैल से टाटा से बिहार नही गई हैं कोई ट्रेन
मालूम हो कि इस रेल चक्का जाम आंदोलन के कारण बीते 5 अप्रैल से टाटानगर से बिहार कोई ट्रेन नही गई है। एका एक ट्रेनें रद्द होने से लोगों को अतिरिक्त पैसे देकर बसों से अपनी यात्रा करनी पड़ रही हैं। सोमवार को बिहार के बोकारो, धनबाद, जेसीडीह, क्यूल , भागलपुर होते हुए गोडडा जाने वाली टाटा-गोडडा एक्सप्रेस की जाती हैं। लोगो का आशा थी कि यह ट्रेन के चलने से कुछ राहत मिल जाएगा। क्योकि यह ट्रेन रेल चक्का जाम वाले मार्ग होकर नहीं चलती है। लेकिन एका एक 8 अप्रैल को रेलवे ने इस ट्रेन को रद्द कर देने की घोषणा कर दी हैं। वही एका एक इस ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी होगी। रेलवे के इस रवैया से यात्रियों में रेलवे के प्रति गुस्सा देखा जा रहा हैं।
Comments are closed.