सरायकेला- खरसावा।
सरायकेला- खरसावा जिला के नीमडीह थाना प्रभारी तंजील खां को बनाया गया हैं। इसको लेकर सरायकेला-खरसावा जिला के एसपी कार्यालय से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। बता दें कि तंजील खान की गिनती तेज तर्रार ऑफसर में गिनती होती है वे इससे पूर्व में आईआईटी के थाना प्रभारी रह चुके हैं।
आपको बता दें कि नीमडीह के तत्कालिन थाना प्रभारी अमित गुप्ता को कोल्हान के डी आई जी अजय लिंडा ने लाइन क्लोज कर दिया था ।बताया जाता हैं कि डी आई जी उनके खिलाफ कई तरह के अनुशासनात्मक गड़बड़ी पाई गई थी।जिसके बाद करवाई की गई हैं।
Comments are closed.