जमशेदपुर।
एसीबी की टीम ने गुरुवार को एक और सफलता हाथ लगी है। एसीबी की टीम ने बोड़ाम प्रखंड में कार्यरत जेइ सुजीत कुमार राणा को 15हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा हैं। सुजीत कुमार राणा पर आरोप हैं की स्नान घाट एवं धुलाई घाट के निर्माण कार्य के बाद बिल पास कराने के एवज में चालीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की हैं। उसी शिकायत पर एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
बिल पास कराने के एवज में मांगे थे चालीस हजार
एसीबी से मिली जानकारी अनुसार बोडाम के माधवपुर के तेलीडीह के रहने वाले परेश सोरेन ने बोड़ाम प्रखंड के तेलीडीह टोला गडवन नदी में स्नान घाट सह धुलाई घाट निर्माण कार्य का मिला था। परेश सोरेन ने तय सीमा पर इस कार्य को कर लिया। उक्त कार्य पूर्ण करने के उपरांत प्रकलित राशि 249,100रूपया का था । जिसमे उक्त कार्य के 160, 000 राशी का भूगतान उन्हें कर दिया गया । बाकी राशि का भूगतान मैजरमेंट का बाद किया जाना है। मैजरमेंट बूक तैयार करने के लिए उन्होने जेई से संर्पक किया। जेई ने इस काम के लिए चालीस हजार रिश्वत की मांगा । जिसे परेश सोरेन नही देना चाहता था।
एसीबी को शिकायत
मैजरमेट बूक को लेकर चालीस हजार बार –बार मांगे जाने पर परेश सोरेन ने इसकी शिकायत जमशेदपुर में एसीबी कार्यालय में की। एसीबी की टीम ने सारी बातों को पता लगाया। और इसमें सत्यता पाया। उसके बाद परिवादी ने चालीस हजार की पहली किस्त 15 हजार आज देने को तैयार हो गया। जैसे ही परिवादी ने जेई को 15 हजार रुपया रिश्वत दी। तो उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
Comments are closed.