Jamshedpur Today News :दो बेटी, पत्नी और ट्यूशन टीचर के हत्या के मामले में दीपक कुमार को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा
जमशेदपुर।
दो बेटी, पत्नी और ट्यूशन टीचर के हत्या के मामले में दोषी दीपक कुमार को गुरुवार को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई हैं। सजा एडीजे -4 राजेन्द्र कुमार सिन्हा के न्यायालय ने सुनाया है। अदालत ने बीते शनिवार को आरोपी दीपक कुमार को आईपीसी की घारा 302,307 ,379 ,201 और 376(1) के तहत दोषी पाया था। और सजा के बिंदू पर 6 अप्रैल को चर्चा की जानी थी। उसी आलोक में अदालत ने दीपक कुमार को फांसी की सजा सुनाई। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अधिवक्ता जॉली दास, कार्तिक डे, हरविलास दास, दिलीप गोराई और जयंत कुमार ने बहस की थी। इस पुरे मामले में कुल 25 लोगों की गवाही हुई थी। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक राजीव कुमार ने पैरवी की।
12 अप्रैल 2021 की है घटना
बता दें कि 12 अप्रैल 2021 को कदमा थाना क्षेत्र के तिस्ता रोड स्थित क्वार्टर नबंर 97/99 से दो बच्ची समेत चार शव बरामद किया गया। शव की पहचान घर के मालिक दीपक कुमार की पत्नी बीना कुमार, उनकी बेटी दीया कुमारी. सांधी कुमारी और उनकी शिक्षिका रिंकी घोष के रुप में की गई थी। इस दौरान उसने अपने साला अंकित पर भी हमला किया था। लेकिन वह जान बचाकर भागने में सफल रहा। वही घटना को अंजाम देने के बाद दीपक कुमार भाग गया था। पहले वह अपने बुलेट मोटरसाईकिल से राउलकेला गया। ऱाउलकेला से कैब बुक कर वह घनबाद गया। धनबाद में एटीएम से पैसा निकालने के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
Comments are closed.