Indian Railways : कुड़मी आंदोलन से झारखंड, उड़ीसा, बंगाल में 78 से ज्यादा ट्रेन रद्द, आदिवासी दर्जे के लिए दुसरे दिन प्रदर्शन जारी,देखें लिस्ट
जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा और खड़गपुर रेल डिवीजन में रेल चक्का जाम का असर रेल परिचालन दुसरे दिन भी पड़ा हैं। इसके कारण दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी अनुसार 95 ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा हैं। बुधवार को रेलवे ने 78 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जबकि 7 यात्री ट्रेनों के आंशिक समापन और 4 लंबी दुरी की ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 12101 लोकमान्यतिलक- शालीमार एक्सप्रेस टाटा – चांडिल –पुरुलिया- बोकारो स्टील सिटी – आद्रा – मिदनापुर होकर गंतव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 12129 पुणे- शालीमार एक्सप्रेस टाटा – चांडिल –पुरुलिया- बोकारो स्टील सिटी – आद्रा – मिदनापुर होकर गंतव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 12443 हल्दिया- आनन्दं विहार एक्सप्रेस खड़गपुर -मिदनापुर- आद्रा- भोजूडीह-गोमो के रास्ते गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर -शालीमार एक्सप्रेस टाटा – चांडिल –पुरुलिया- बोकारो स्टील सिटी – आद्रा – मिदनापुर होकर गंतव्य को जायेगी।
ट्रेनों का रद्दीकरण
1. 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
2. 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस
3. 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
4. 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस
5. 12814 टाटानगर-हावड़ा एक्सप्रेस
6. 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
7. 22861 हावड़ा-कंटाबांजी एक्सप्रेस
8. 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
9. 18033 हावड़ा-घाटसिला मेमू एक्सप्रेस
10. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
11. 22891 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस
12. 12872 टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस
13. 18034 घाटसिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
14. 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस
15. 22894 हावड़ा-साई नगर शिर्डी एक्सप्रेस
16. 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
17. 12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
18. 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
19. 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल
20. 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस
21. 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस
22. 08049 खड़गपुर-झाड़ग्राम मेमू स्पेशल
23. 08054 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
24. 08015 खड़गपुर-झारग्राम मेमू स्पेशल
25. 18019 झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस
26. 18020 धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस
27. 08055 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
28. 08060 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
29. 08069 संतरागाछी-झारग्राम मेमू स्पेशल
30. 08070 झारग्राम-संतरागाछी मेमू स्पेशल
31. 08160 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
32. 08071 खड़गपुर-टाटानगर स्पेशल
33. 08050 झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल
34. 08159 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
35. 08056 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
36. 08053 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
37. 08072 टाटानगर-खड़गपुर स्पेशल
38. 08059 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
39. 08016 झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल
40. 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
41. 12809 मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा मेल
42. 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
43. 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस
44. 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
45. 18011 हावड़ा-आद्रा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस
46. 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस
47. 18116 चक्रधरपुर-गोमो मेमू एक्सप्रेस
48. 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस
49. 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस
50. 12883 संतरागाछी-पुरुलिया एक्सप्रेस
51. 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
52. 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस
53. 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस
54. 12884 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस
55. 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस
56. 18086 रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस
57. 18115 गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस
58. 18012 चक्रधरपुर-आद्रा-हावड़ा एक्सप्रेस
59. 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
60. 12827 हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रेस
61. 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस
62. 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस
63. 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस
64. 08641 आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल
65. 08649 आद्रा-पुरुलिया मेमू स्पेशल
66. 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल
67. 03598 आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल
68. 08650 पुरुलिया-आद्रा मेमू स्पेशल
69. 03592 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल
70. 03594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू स्पेशल
71. 03593 पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल
72. 08647 आद्रा-बारभूम मेमू स्पेशल
73. 03591 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल
74. 08648 बरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल
75. 08642 बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल
76. 03596 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल
77. 08697 झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल
78. 08698 पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन
1. 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा से प्रारंभ होगी
2. 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा में समाप्त होगी
3. 08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी
4. 03597 रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी
5. 08652 आसनसोल-बरभुम मेमू स्पेशल यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा में समाप्त होगी
6. 08651 बरभूम-आसनसोल मेमू स्पेशल यात्रा दिनांक 06.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी
7. 22605 पुरुलिया-विलुपुरम एक्सप्रेस यात्रा 07.04.2023 को आद्रा से शुरू होगी
Comments are closed.