Madhubani:बेखौफ अपराधियों ने शिक्षक की गोली मारकर की हत्या। मृतक का बाइक घटना स्थल से गायब
अजय धारी सिंह
*मधुबनी:* बुधवार रात्रि 10 बजे में अरेर थाना क्षेत्र के कपसिय गांव के नहर के पास एक प्राइवेट शिक्षक की बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करदी। शिक्षक की हत्या से जिले में सनसनी फैल गई है।
*परिजन से फोन पर बात करने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली।*
मृतक के परिजन चितरंजन चौधरी ने बताया की वह रहिका थाना के धनुकी गांव में घर बना कर रह रहा था। मृतक रोज नहर के रास्ते घर आता था। उसी दौरान रात तकरीबन 10 बजे में फोन पर परिजन से बात कर रहा था। उसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दिया। अनहोनी घटना का आभास होने पर परिजन उस रास्ते में पहुंचे तो सरोज ठाकुर मृत था। लेकिन उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर दीपक कुमार ने परिजन को उसके मृत होने के बारे में बताया। घटना के बाद मृतक का मोबाइल व रुपया पैसा उसके पास था, जबकि घटना स्थल बाइक गायब था।
*मृतक सरोज ठाकुर मधुबनी के निजी विद्यालय में शिक्षक था।*
अरेर थाना के SHO प्रेम लाल पासवान और रहिका थाना के SHO राजकिशोर पासवान पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। मृतक शिक्षक 38 सरोज ठाकुर वर्षीय सरोज ठाकुर बासोपट्टी थाना क्षेत्र के इजोत गांव के रामाशीष ठाकुर का पुत्र था और मधुबनी के निजी विद्यालय में पढ़ाने का काम करता था। आपको बतादें जिले में एक सप्ताह के अंदर गोली मारकर हत्या की ये दूसरी वारदात है। शिक्षक की हत्या से गांव सहित पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।
Comments are closed.