Jamshedpur Today News :पहली बार गोपाल मैदान में हो रही श्री राम कथा

140

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित गाेपाल मैदान में पहली बार श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां शाम 4 से रात 8 बजे तक सूरत (गुजरात) से परम पूज्य सत् श्री संगीतमय राम कथा पर प्रवचन देंगे। बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आयोजक श्री राम कथा समिति की ओर से सुरेश सोन्थालिया ने बताया कि कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है। सभी के लिए कुर्सी की व्यवस्था है, तो वर्षा से बचाव के लिए पक्का पंडाल बनाया गया है।पूरी व्यवस्था नि:शुल्क रखी गई है। इस अवसर पर स्वामी जी के शिष्य सर्वमंगल स्वामी ने बताया कि स्वामी जी स्वामीनारायण सम्प्रदाय के वरिष्ठ संत हैं। वे लगभग 20 वर्ष से श्री राम कथा कह रहे हैं। देश के विभिन्न शहरों के अलावा दुबई, अमेरिका, युगांडा, केन्या आदि में भी प्रवचन दे चुके हैं।राम कथा के संबंध में राजेश चावडा, भरत वसानी, जयेश अमीन, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना आदि ने भी अपने विचार रखे, जबकि इस अवसर पर प्रियवरण स्वामी, किशन सोन्थालिया, विपिन भाई आडेसरा, बीएन शर्मा, महेश सोन्थालिया समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अनुष्ठान में बतौर अतिथि केंद्रीय जनजातीय मामले मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सरयू राय आदि आमंत्रित किए गए हैं।

बिष्टुपुर राम मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा
श्री राम कथा से पूर्व अपराह्न 3 बजे बिष्टुपुर स्थित श्री राम मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकलेगी, जिसमें लगभग 300 महिलाएं कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ बिष्टुपुर मेन रोड होते हुए गोपाल मैदान तक जाएंगी।यहां कथा से पूर्व यजमान पोथी पूजन और व्यासपीठ का पूजन करेंगे।

सहयोगी संस्था : श्री गुजराती सनातन समाज, श्री जलाराम सत्संग मंडल, श्री स्थानकवासी जैन संघ, श्री प्रभु प्रेमी संघ, उत्कल एसोसिएशन महिला शाखा, जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद, शाकंभरी माता परिवार, मारवाड़ी युवा मंच सुरभि शाखा, महासर माता परिवार, सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच, भायली मंडल, राणी सती सत्संग समिति, श्री बालाजी भक्त मंडल, जीण माता परिवार, राधा रानी परिवार, सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन, पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, श्री टाटानगर गौशाला कमिटी, राजस्थान ओसवाल जैन संघ, श्री राम मंदिर कमिटी, श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर कमिटी, जमशेदपुर ओसवाल समाज, प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर व झारखंड क्षत्रिय संघ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More