Madhubani : लोहट में इथेनॉल प्लांट का हुआ भूमिपूजन, 125 करोड़ के प्लांट से 5000 लोगों को मिलेगा रोजगार

361

अजयं धारी सिंह

मधुबनी। मधुबनी में यश बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड ने इथेनॉल प्लांट लगाया। बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड का इथेनॉल प्लान्ट मुजफ्फरपुर के बाद बिहार का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट होगा। जहां मौके पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा की इस 125 करोड़ के प्लांट से करीब 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

*120 टन मक्का एवं टूटे हुए चावल की खपत, प्रोडक्शन 60 हजार से 1 लाख लीटर प्रतिदिन।*

बुधवार को मधुबनी जिले के पंडौल उद्योगिक क्षेत्र में यश बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 125 करोड़ की लागत से बनने वाले इथेनॉल प्लांट का भूमि पूजन किया। मौके पर यश बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी यश झुनझुनवाला ने बताया की इथनॉल के इस प्लांट में प्रतिदिन 120 टन मक्का एवं टूटे हुए चावल की खपत प्रतिदिन होगी। प्लांट का प्रोडक्शन 60 हजार से 1 लाख लीटर प्रतिदिन होगा। कंपनी ने अभी अनुमान लगाया है की प्लांट नवंबर 2023 से प्रोडक्शन की शुरुआत कर देगी। इससे इलाके के दस हजार किसानों को फायदा मिलेगा।

*बिहार की तरक्की को रफ्तार के लिए कहिए एसईजेड।*

बुधवार सुबह उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ,
जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने मंत्रोचार के साथ विधिपूर्वक भूमिपूजन किया। मीडिया से बात करते हुए समीर महासेठ ने कहा की हम केंद्र सरकार से स्पेशल इकनॉमिक जोन की मांग करते हैं। अगर बिहार में एसईजेड बन जाएगा तो बिहार में उद्योग लगाने वालों की संख्या में काफी इजाफा होगा और बिहार की तरक्की को रफ्तार मिलेगी। इस 125 करोड़ के भूमि पूजन के मौके पर मधुबनी संसद अशोक यादव, बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल सहित कई माननीय और हजारों लोग उपस्थित थे।

*10 एकड़ के प्लांट से 20-25 किलोमीटर के किसान सहित 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।*

आपको बता दें कि यश बायोफ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेडमैनेजिंग डायरेक्टर यश झुनझुनवाला हैं। जिन्होंने कनाडा के यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से ऊर्जा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल की है। बिहार में और अभी कोई इथनोल का सबसे बड़ा प्लांट मुजफ्फरपुर में और दूसरा सबसे बड़ा बिहार में लगा रहा है। अभी प्लांट का एरिया 10 एकड़ है और भविष्य में ये बढ़ेगा। इससे 20-25 किलोमीटर दूर तक के लोग इस प्लांट से लाभान्वित होंगे। प्लांट से करीब 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्लान्ट में इथनॉल के साथ अभी कुछ और प्रोडक्शन नही होगा लेकिन इसके अलावे कुछ प्लांट लगाने की योजना है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More