South Eastern Railway : ओड़िशा के बामड़ा में प्रदर्शनकारियों ने किया रेल चक्का जाम,हावड़ा –मुंबई मार्ग की कई ट्रेनें जहां –तहां फंसी
कोलकाता।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बामरा स्टेशन पर बुधवार की सुबह से हो रहे जनअंदोलन के कारण हावड़ा –मुबई रेलमार्ग में ट्रेनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा है। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिया गया है। वही कई ट्रेनो की आंशिक समापन की घोषणा की गई है।
दरअसल चक्रधरपुर मंडल के बामरा स्टेशन अंदोलनकारी कई मेल/ एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग कई दिनों से कर रहे है। इसको लेकर रेलवे के अधिकारीयों को कई बार मांग पत्र भी सौपा गया है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को अंदोलनकारियों ने रेल चक्का कर दिया हैं।उसी के तहत आज से रेल चक्का जाम शुरु हुआ हैं। सुबह 06.00 बजे से जन आंदोलन को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। आंदोलनकारी बामरा में मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं।
22.02.2023 को रद्द की गई ट्रेनें:
18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस
22839 राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस
18311 संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस
22840 भुवनेश्वर-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस
23.02.2023 को रद्द की गई ट्रेनें:
18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन:
12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस की यात्रा 22.02.2023 को राउरकेला में समाप्त की जाएगी और राउरकेला-टिटलागढ़ के बीच सेवा रद्द रहेगी। खाली रेक राउरकेला से हावड़ा तक पैसेंजर स्पेशल के तौर पर चलेगी।
- 22862 कांटाबांजी-टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस यात्रा 22.02.2023 को झारसुगुड़ा में समाप्त की जाएगी और झारसुगुड़ा-हावड़ा के बीच सेवा रद्द रहेगी। खाली रेक झारसुगुड़ा से कांटाबांजी तक पैसेंजर स्पेशल के रूप में चलेगी।
18118 गुनपुर-राउरकेला राज्यरानी एक्सप्रेस यात्रा 21.02.2023 को झारसुगुड़ा रोड प
समाप्त की जाएगी।
18452 पुरी-हटिया एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 21.02.2023 को झारसुगुड़ा में समाप्त की जाएगी।
18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस की यात्रा 21.02.2023 को राजगांगपुर में समाप्त की जाएगी और राजगांगपुर-जगदलपुर के बीच सेवा रद्द रहेगी।
- 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 21.02.2023 को टाटानगर में ही समाप्त कर दी जाएगी तथा टाटानगर-दुर्ग के बीच सेवा रद्द रहेगी.
- 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 21.02.2023 को दुर्ग में समाप्त की जाएगी।
- 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 22.02.2023 को बिलासपुर में समाप्त की जाएगी।
18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस की यात्रा दिनांक 22.02.2023 को झारसुगुडा से शुरू होगी और हटिया-झारसुगुड़ा के बीच सेवा रद्द रहेगी.
इसके अलावा कुछ ट्रेनें डायवर्ट रूट पर चल रही हैं।
Comments are closed.