Jamshedpur Today News : ED की दबिश जमशेदपुर में. ग्रामीण विकास विशेष परीक्षेत्र के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के आवास सहित 12 ठीकानों में रेड
जमशेदपुर।
शहर में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दबिश दी है। टीम सर्किट हाउस एरिया स्थित ग्रामीण विकास विशेष परीक्षेत्र के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के आवास पहुंची है। जानकारी अनुसार टीम वीरेन्द् कुमार राम के जमशेदपुर के सरकारी आवास और मानगो स्थित उनके निजी आवास सहित 12 ठिकानों पर एक साथ छापामारी कर रही है। यह कार्रवाई करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति के मामले में जा रही है। जानकारी अनुसार ग्रामीण विकास विशेष परीक्षेत्र के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के सरकारी आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की 8 सदस्यीय टीम पहुंची है और जमीन के कागजात, बैंक के खाते और जेवरात को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वैसे सूत्रों की माने तो वीरेंद्र कुमार राम मुख्य अभियंता अपने आवास में है। वैसे ईडी के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलेन से इनकार कर दिया है।
आपको बता दें कि वर्ष 2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव के समय़ विरेन्द्र कुमार राम के मानगो स्थित आवास से लगभग दो करोड़ रुपए बरामद हुए थे। जानकारी अनुसार 13 नवंबर 2019 को एसीबी ने वीरेंद्र राम के अधीन काम करने वाले जूनियर इंजीनियर सुरेश वर्मा को ठेकेदार को दस हजार रुपए की रिश्वत देते हुए पकड़ा था। उसके बाद जब एसीबी ने सुरेश के घर पर छापा मारा तो घर से 2 करोड़ 68 लाख रुपए बरामद हुए। उस दौरान सुरेश वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा ने भेद खोला था कि बरामद किए गए पैसे वीरेंद्र राम के हैं। ईडी के दबिश को उसी से देखा जा रहा है।
Comments are closed.