जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद (2022-24) हेतु आगामी 07 फरवरी मंगलवार को होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को नाम वापसी के बाद तीन प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। राजेंद्र प्रसाद शर्मा (लाला जोशी), मानगो निवासी ने अपना नाम वापस ले लिया। तीनों उम्मीदवार क्रमशः मुकेश मित्तल, अशोक चैधरी और पवन अग्रवाल हैं। इन तीनों के बीच मुकाबला होगा। यह जानकारी सोमवार को मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय खेमका और सहायक चुनाव पदाधिकारी महावीर प्रसाद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने संयुक्त रूप से दी।
दूसरी तरफ राजेंद्र प्रसाद शर्मा (लाला जोशी) ने अपना नाम वापस लेते हुए मुकेश मित्तल को समर्थन देने की घोषणा की। शर्मा ने कहा कि वे यह कदम समाज हित में उठा रहे हैं क्योंकि उनके विचार में समाज को एक नयी गति प्रदान करने वाले एक कर्मठ व्यक्ति की बहुत आवश्यकता है। जिसके रूप में मुकेश मित्तल पूरी तरह सटीक बैठते हैं एवं मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे समाज की सेवा पूरी निष्ठा के साथ करेंगें।
मुकेश मित्तल के समर्थन में नाम वापस लेने पर शर्मा के प्रतिष्ठान पर जाकर उनका माला पहना कर स्वागत तथा मुँह मीठा कराकर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुकेश मित्तल, विवेक चैधरी, मोहित शाह, अंकुश जवनपुरिया एवं सिद्धार्थ खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.