Saraikela -Kharsawa News :आदित्यपुर स्टेशन में आरपीएफ ने चलाया जागरुकता अभियान

230

आदित्यपुर।
आदित्यपुर स्टेशन में आर पी एफ आदित्यपुर पोस्ट ने जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों को पंप प्लेट भी बांटे गए।

इस दौरान आदित्यपुर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ज्ञानेन्द्र कुमार जेना ने बताया कि भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ सदा तत्पर रहती है। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान महिला व पुरुष यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई बातों पर ध्यान रखना चाहिए । जिसमें रेलवे ट्रैक पार नहीं करने, ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल से बात नहीं करने, बंद रेलवे फाटक को पार नहीं करने, स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का इस्तेमाल करने के बारे में बताया। साथ ही पुरुष यात्रियों को महिला बोगी में सफर नहीं करने को कहा। महिलाओं को सफर के दौरान अगर किसी चीज की परेशानी हो तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 139 पर काल करके सूचना देने को कहा। आरपीएफ तुरंत मदद के लिए स्टेशन पर तैयार रहेगी। इस दौरान उन्होंने चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी नहीं करने, चेन पुलिंग नहीं करने को भी कहा।

रेलवे से सफर करने वाले यात्री अक्सर कई बार ऐसी गलती कर जाते हैं, जिसका बहुत भारी खामियाजा उन्हें चुकाना पड़ता है। कई बार रेलवे ट्रैक पार करते हुए कई लोगों की जान भी जा चुकी है, साथ ही ट्रेन में गेट पर खड़े होकर फोन से बात करना भी बहुत आम सी बात हो गई है, जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती है, इसी पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में आरपीएफ के एएसआइ जी के जेना, हेड कांस्टेबल डी कुमार , हेड कांस्टेबल बी पुर्ति, कांस्टेबल एस कुमार आदि शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More