जमशेदपुर।
शहर के कदमा स्थित आस्था हाइटेक सिटी के परिसर में लायंस क्लब फेमिना की तरफ से ई वेस्ट कलेक्शन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जिसमें पुरानी खराब इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के आइटम जमा किया गये ताकि वह फिर से रीसाइक्लिंग में जा सके। इस कार्यक्रम में काफी काफी संख्या में स्थानिय़ लोगों ने भाग लेते हुए अपना योगदान दिया और काफी ई वेस्ट जो इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल के पुराने कबाड़ थे ,लोगों ने जमा किया ताकि पर्यावरण के प्रति लोग सजग हो सके। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सक्रिय रहे विवेक झा, अमित तोदी , शीतल खुल्लर, रणबीर बनाती, एके सिन्हा और मुख्य रूप से लायंस क्लब फेमिना की तरफ से टीचर अग्नेस बॉईल का काफी योगदान रहा।
Comments are closed.