Jamshedpur Today News :अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
रेलवे ओवर ब्रिज का नामकरण शहीद किशन दुबे के नाम करने की मांग
जमशेदपुर।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का प्रतिनिधिमंडल संगठन के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त से मिला। इस दौरान उपायुक्त को एक ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का नामकरण वीर शहीद किशन दुबे के उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने की मांग की. ज्ञापन में ओवर ब्रिज के निकट ही शहीद किशन दुबे की प्रतिमा स्थापित करने एवं जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज का नामकरण जमशेदपुर के लाल वीर शहीद किशन दुबे के नाम पर करने की मांग की गयी. संगठन के महामंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत जुगसलाई रेलवे फाटक स्थित नये रेलवे आवर ब्रिज का नामकरण अगर झारखंड के लाल वीर शहीद किशन दुबे के नाम पर होगा तो ये पूरे लोहनगरी के वासियों के लिए गर्व की बात होगी एवं इससे शहरवासी एवं पुरा सैन्य समाज की सच्ची श्रद्धांजलि वीर शहीद किशन दुबे को अर्पित होगी।मौके पर शहीद किशन दुबे के भाई कन्हया दुबे के साथ साथ संगठन के कर्मठ सदस्य सुखविंदर सिंह, अवधेश कुमार सत्य प्रकाश, मनोज कुमार ,सत्येंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, बिरजू यादव ,हरि ,अमरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।
Comments are closed.