JAMSHEDPUR TODAY NEWS: एनआईटी जमशेदपुर में मेटेलरजी विभाग ने  टेकनीका 2023 कार्यक्रम  का हुआ आयोजन

128

जमशेदपुर।

एनआईटी जमशेदपुर में मेटेलरजी विभाग ने  टेकनीका 2023 कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  चंद्र मोहन वर्मा (वरिष्ठ  प्रबंधक टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट) एवं गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ ए एन भगत (हेड सरफेस ईनजीनिरीयरिंग, टाटा स्टील ) उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम के चेयरमैन एनआईटी जमशेदपुर के मेटेलरजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत प्रसाद एवं संयोजक विभाग के प्रोफेसर डॉ  बी के सिंह हैं।

 

टेकनिका एक ऐसा मंच है जो नवोदित धातुशास्त्री को उद्योग से पेशेवर तरीके से जुड़ने का एवं शानदार तरीके से अपने बौद्धिक क्षमता को उजागर करने का अवसर प्रदान करता है| यह छात्रों को अपने अभिनव विचारों, कौशल और बौद्धिक क्षमता को निखारने और प्रस्तुत करने में मदद करेगा | उक्त बातें टेक्निका के उद्घाटन समारोह में  मुख्य अतिथि  टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट के वरिष्ठ प्रबंधक श्रीमान चंद्र मोहन वर्मा के द्वारा कही गई |

 

एनआईटी जमशेदपुर निदेशक प्रोफ़ेसर करुनेश कुमार शुक्ला ने कहा की छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना अति आवश्यक है जिसमें हम छात्रों को बेहतर से बेहतर पेशेवर अवसर प्रदान करें जिससे की युवा छात्रों के अंदर की प्रतिभा उभर कर सामने आए| धातुकर्म एवं पदार्थ अभियांत्रिकी विभाग और आपकी प्रतिभाओं का मिश्रण छात्रों को उसके उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएगा।

 

टाटा स्टील सरफेस ईनजीनिरीयरिंग के हेड  एवं आई . आई . एम (इंडीयन इन्स्टिटूट ओफ़ मेटल्स) जमशेदपुर के अध्यक्ष डॉ ए एन भगत ने कहा की आई . आई . एम हमेशा से एनआईटी जमशेदपुर के साथ है और छात्रों के गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार  है|

 

मेटेलरजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत प्रसाद नें बताया कि  टेकनिका में कुल प्रतिभागियों की संख्या 95 है जिसमे से 62 छात्र और 33 छात्रा हैं | ये  देश के विभिन संस्थानों  के बच्चो ने भाग लिया | प्रतियोगिता मे कुल 67 पेपर प्राप्त हुए , जिसमे से 36 पेपर को स्वीकृत दी गई | चित्रांकित  प्रतियोगिता मे 11 प्रस्तुतीकरण की गई है | मैग्नम ओपस में 8 प्रतिरूप की प्रस्तुतीकरण की गई है |

 

इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से एनआईटी जमशेदपुर के उपनिदेशक डॉ राम विनय शर्मा, रजिस्टार  निसिथ कुमार राय,  निगम प्रकाश के साथ साथ मेटेलरजी विभाग के प्रोफेसर शामिल हुए।

 

अंत में टेकनिका के संयोजक बी के सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More