Chaibasa :गृह मंत्री अमित साह के जिला भ्रमण कार्यक्रम को लें उपायुक्त नें कि पदाधिकारियों के साथ बैठक,दिए निर्देश
चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के टाटा कॉलेज परिसर स्थित बहुउद्देश्यीय सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता तथा उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, सहायक समाहर्ता ओम प्रकाश गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में आगामी शनिवार 7 जनवरी 2023 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री- भारत सरकार अमित शाह के जिला भ्रमण कार्यक्रम के निमित्त प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य स्थल एवं निर्धारित दायित्व से अवगत करवाने के तदर्थ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी यथा जिला/अनुमंडल/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सहित कार्यपालक/सहायक/कनीय अभियंता को प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहते हुए कर्तव्य निष्ठा के साथ समुचित दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करने हेतु संसूचित किया गया। ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि अमित शाह, गृह मंत्री- भारत सरकार अपने संभावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय स्थित सभागार तत्पश्चात टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बैठक में बताया गया कि समारोह के दौरान बेहतर विधि व्यवस्था संधारण, पार्किंग व्यवस्था पार्किंग स्थल से कार्यक्रम स्थल तक सुगम आवागमन एवं कार्यक्रम के सुचारू संचालन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त समारोह स्थल एवं अन्य स्थलों को मिलाकर कुल 10 सेक्टर के रूप में विभाजित कर सभी सेक्टरों में वरीय मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई।
पार्किंग स्थल
तुईबीर स्थित फुटबॉल मैदान, सिकुरसाई स्थित फुटबॉल मैदान, गौशाला मैदान, मुंडा होटल से पहले फुटबॉल मैदान, आईटीआई मैदान।
Comments are closed.