Jamshedpur :बीमा को बढ़ावा देने के लिए एसयूडी लाईफ झारखंड और गोवा राज्य की अग्रणी बीमाकर्ता कंपनी बनी

125

मुंबई/ जमशेदपुर : भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के दो प्रमुख बैंक, बैंक आॅफ इंडिया और यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, और दाई-इची होल्डिंग्स जापान के बीच संयुक्त उपक्रम, स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ इंश्योरेंस (एसयूडी लाईफ) को इंश्योरेंस रैगुलेटरी डेवलपमेंट अथाॅरिटी आॅफ इंडिया (इरडाई) द्वारा झारखंड और गोवा के लिए प्रमुख बीमा कंपनी के रूप में नियुक्त किया गया है। यह कंपनी दोनों राज्यों में सभी लोगों तक बीमा कवरेज बढ़ाने और उसका विस्तार करने के लिए योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करेगी।

एसयूडी लाईफ एक नई योजना ‘जीवन बीमा जागरुकता अभियान’ के माध्यम से बीमा कवरेज प्रदान करने के इंश्योरैंस रैगुलेटर के उद्देश्य को पूरा करेगी। अगले कुछ महीनों में कंपनी राज्य स्तर पर अनेक कार्यक्रमों द्वारा ‘रोटी, कपड़ा, मकान और जीवन बीमा’ के उद्देश्य वाक्य के साथ बीमा का प्रचार-प्रसार करेगी।

हाल ही में एसयूडी लाईफ की टीम में श्री सुभाष चंद्रा, ईवीपी एवं हेड – काॅर्पोरेट एंड इंडस्ट्रियल साॅल्यूशंस ग्रुप; श्री गोपाल कृष्णन, वीपी – काॅर्पोरेट स्ट्रेट्जी; और श्री राजन चैधरी, जैडएच – क्रेडिट लाईफ ने श्री सुखदेव सिंह, चीफ सेक्रेटरी, झारखंड; श्री अजय कुमार सिंह, प्रिंसिपल सेक्रेटरी – फाईनेंस (झारखंड) और श्रीमति दीप्ति जयराज, स्पेशल सेक्रेटरी (झारखंड) के साथ मुलाकात कर बीमा की जागरुकता को बढ़ाने के लिए उचित उपाय किए जाने के बारे में वार्ता की, ताकि लोगों को आकस्मिक घटित होने वाली घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करने के लिए बीमा के उपयोग को बढ़ावा मिले।

इस पहल में राज्य के प्रशासनिक ढांचे की संलग्नता और मार्गदर्शन से क्रियान्वयन करने वाली टीम को काफी प्रोत्साहन मिला है। राज्यों में जिला प्रशासन को बीमा कंपनी के प्रयासों में सहयोग व मार्गदर्शन करने का परामर्श दिया गया है, ताकि बीमा के बारे मे जागरुकता बढ़ाकर उसका प्रसार किया जा सके। एसयूडी लाईफ ने हर व्यक्ति तक बीमा कवरेज पहुँचाने का उद्देश्य पूरा करने के लिए अपने सक्रिय सहयोग व प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया। एसयूडी लाईफ की टीम ने अपने संयुक्त उपक्रम साझेदार बैंकों, बैंक आॅफ इंडिया और यूनियन बैंक आॅफ इंडिया के साथ अगले चरण के कार्यों के बारे में भी चर्चा की, ताकि बीमा कराने की आवश्यकता के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन मिल सके। एसयूडी लाईफ दिसंबर 2022 के दूसरे सप्ताह झारखंड के गिरीडीह जिले में एक जागरुकता कार्यक्रम ‘जीवन बीमा जागरुकता अभियान’ का आयोजन करने की योजना बना रहा है।
एसयूडी लाईफ के बारे मेंः स्टार यूनियन दाई-इची लाईफ इंश्योरेंस का मुख्यालय नवी मुंबई में है। यह भारत के दो अग्रणी पब्लिक सेक्टर के बैंकों, बैंक आॅफ इंडिया और यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, और जापान की अग्रणी लाईफ इंश्योरेंस कंपनी दाई-इची लाईफ जापान के बीच एक संयुक्त उपक्रम है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More