जमशेदपुर।भारतीय जनता पार्टी बंग परिवार की ओर से आज डिमना लेक परिसर में वनभोज सह मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में बंग भाषा भाषी के लोग उपस्थित थे , मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव शंकर खासतौर पर मौजूद थे , इस अवसर पर बंग परिवार के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर बनभोज का आनंद में चार चांद लगा दिए । बच्चे , बुड़े, जवान , महिला ,पुरुषों के लिए कई तरह के खेल कूद का आयोजन की गई और अंत में विजेता को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण की गई । आगामी 29 जनवरी को एग्रीको में होने वाली विशाल गान मेला का आयोजन की घोषणा की गई ,तथा सभी बंग समुदाय से इस गान मेला में हिस्सा लेने की अपील की गई , इस अवसर पर बंग परिवार के अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने कहा कि आज तक जमशेदपुर शहर में गान मेला का आयोजन कभी नहीं हुई है , जमशेदपुर वासियों के लिए तथा खासतौर पर जमशेदपुर के संगीत प्रेमियों के लिए गान मेला का आयोजन बड़े पैमाने पर की जा रही है ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन भारतीय जनता पार्टी बंग परिवार के अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने की ।
Comments are closed.