CHAIBASA : जिला खेल पदाधिकारी पर लगा पक्षपात करने का आरोप
मामला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का
चाईबासा। राज्य में फुटबॉल खेलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया है।इसी खेल प्रतियोगिता का अयोजन के तहत पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंड व पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री अमंत्रण फुटबॉल खेल प्रतियोगिता कराया जा रहा है।गुरूवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया कि जिले के मझगांव प्रखण्ड के सोनापोसी पंचायत व हाटगम्हरिया प्रखण्ड के कुसमुण्डा पंचायत के बिच सेमीफाईनल फुटबॉल मैच खेला जाना था।लेकिन हुआ यू की कुसमुण्डा पंचायत के टीम में जग्रन्नाथपुर व कोचढ़ा पंचायत से चार पांच खेलाड़ी खेलने के लिए मैदान में उतरा तो सोनापोसी पंचायत के खेलाड़ियों नें बिरोध करते हुए शिकायत किया की कुसमुण्डा पंचायत के टीम में दुसरे दुसरे प्रखण्ड के खेलाड़ी कैसे खेल रहें है।जबकी हमारी टीम में सभी खेलाड़ी सोनापोसी पंचायत के ही है तो कुसमुण्डा पंचायत के खेलाड़ी बोरो प्लेयर के साथ मैदान में उतरा है।इतना कहते ही जिला खेल पदाधिकारी नें शिकायतकर्ता खेलाड़ियों का सुची को गलत ठहराते हुआ बगैर जांच किए ही यह कह कर खेलने से निकाल दिया गया की तुम लोग एक गांव से नहीं हो,जबकी खेलाड़ी बार बार खेल पदाधिकारी को समझा रहे थे की हमारे टीम में सभी सोनापोसी पंचायत से ही है,और खेलाड़ियों की सूची आधारकार्ड सहीत पूर्व में ही जमा कर दी गई थी।अब खेल पदाधिकारी को यह पता होना चाहिए की एक पंचायत में एक गांव नहीं होता बल्की कई गांव टोला का एक पंचायत होता है।लेकिन खेल पदाधिकारी एक नहीं सुनी और दोनों को डिसकॉलिफाई करते हुए मैदान से बाहर कर दिया।और यह भी कहा गया कि हमारा निर्णय अंतिम निर्णय है चाहे जहां शिकायत करना हो कर दो कुछ नहीं बिगड़ेगा।इधर सोनापोसी के खूलाड़ियों नें कहा कि हम लोग कितना मेहनत से खेल कर पंचायत से जिला पहुंचे है और हम लोगों को जिला स्तर पर खेलने से रोक दिया गया।हम लोगों को खेल पदाधिकारी के द्वारा दुर्यव्यहार और प्रताड़ित किया गया।इसलिए हम खेलाड़ी इसकी जांच उपायुक्त से कराने की मांग करते है।और यदी कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत करेगें ताकी हम खेलाड़ियों की भावना से खेलवाड़ किया गया है।
Comments are closed.