JAMSHEDPUR TODAY NEWS :तारापद सोरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने 250 से ज्यादा ग्रामीणों के बीच किया गया कंबल वितरण
ठंढ से ठिठुरते ग्रामीणों को मिली राहत
जमशेदपुर।
सर्दी के मौसम में कंबल आदमी के लिए बड़ा सहारा होता है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में कम होते तापमान के बीच उसका महत्व बढ़ जाता है। इस मौसम में लोगों को कंबल की बेहद ज़रूरत होती है। इस जरूरत को देखते हुए तारापद सोरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी की हाथो से लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। जिसमें धालभूमगढ़ प्रखंड के रावताड़ा पंचायत के विभिन्न गांव से आए 250 से ज्यादा बुजुर्ग व ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया।
कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। उन्होंने सबको धन्यवाद दिया। इस मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद की कोशिशें जारी रहेंगी। ठंड से ठिठुरते ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिल जाए तो इससे खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती।
कम्बल वितरण के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष बिमल कालेंदी, अल्पशंख्यक्क मोर्चा जिला अध्यक्ष नौशाद अहमद, जिला मंत्री अजय साहा, समाजसेवी संकर हालदार, पूर्णेदू पात्र, चन्दन नमता, बिमल सिंह मुंडा, बीरा टुडू, हाबू और भी अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.