Chaibasa :मेरोम होनर में ग्राम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से सरकारी तालाब जीणोद्धार की मांग पर बनी सहमति
चाईबासा।मंझारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम- पंचायत मेरोम होनर के मौजा- मेरोम होनर पातसाई में ग्रामीण मुंडा श्री मोहन लाल बिरवा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ। ग्राम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्माण लिया गया कि ग्राम-पंचायत मेरोम होनर के पातसाई में स्थित सरकारी तालाब लगभग पाँच एकड़ भूमि पर फैली सरकारी तालाब का जीणोद्धार की मांग पर बनी सहमति। बैठक में सुदर्शन बिरूवा ने कहा कि तालाब का गहराई कम होने से मार्च अप्रैल माह में ही तालाब का पानी सूख जाती है। जिससे यहाँ के ग्रामीणों को नहाने धोने के साथ-साथ बैल बकरियों एवं कई तरह के जीव-जंतुओं को भी बहुत ही ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। बैठक में रामहरि गोप ने कहा कि यह सरकारी तालाब जीणोद्धार होने से तालाब के चारों ओर के रैयतों को सालों भर खेती करने का अवसर मिलेगा और साथ ही बागवानी कर यहाँ के लोग आत्मनिर्भर बन सकता है। बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण डाकुवा विवेकानंद तांती की अनुपस्थिति में उनकी धर्म पत्नी और बैठक में मुख्य रूप से शशि भूषण पुरती, इन्द्रो गोप, मोटाय बिरूवा, डाबू बिरूवा, भागरथी गोप, महेन्द्र बिरूवा, दिलीप गोप, ठाकुर गोप, हाड़गार बिरवा, बाबलु बिरवा, महेंद्र गोप, जितेंद्र गोप आदि महिला पुरूष लगभग सौ की संख्या में उपस्थित थे।
Comments are closed.