Jamshedpur Today News : झारखंड क्षत्रिय संघ के सदस्यों ने विकास सिंह के परिजन से मिले
हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
जमशेदपुर।
भाजपा प्रदेश झुगी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक मानगो निवासी विकास सिंह के खोज में पुलिस द्वारा अमानवीय तरीके से किए जा रहे छापामारी के विरोध में आज झारखंड क्षत्रिय संघ के शिवशंकर सिंह,लालचंद सिंह,अमर सिंह,प्रमोद सिंह,विनय सिंह विकास सिंह के पत्नी पूनम सिंह से मिले।
इस दौरान पूरे मामले की जानकारी ली एवम झारखंड क्षत्रिय संघ को अवगत कराया गया।आगे की रणनीति समाज के वरिष्ठ के साथ मिलकर तय की जाएगी समाज के सभी लोग हर तरह से विकास सिंह के साथ है कानून अपना कार्य करे परंतु जिस तरह से अपराधी के साथ व्यवहार किया जाता है वैसा व्यवहार अनुचित है राजनीतिक दवाब में कार्य ना करे प्रशासन ,मानगो पुलिस द्वारा की गई कारवाई से वरीय पधाधिकारी को अवगत कराया जाएगा एक घरेलू महिला जिनके साथ तीन माह का बच्चा है उनके साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है ।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी,पूर्व जिला परिषद राणा डे,विमल बैठा,विजय सोए ने भी विकास सिंह की पत्नी से मुलाकात की।
Comments are closed.