Jamshedpur Today News :जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की प्राध्यापिका ने एनइपी 2020 के अनुरूप पुस्तक लिखी
जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी (Jamshedpur Women’s University) के कॉमर्स विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापिका डॉ. ग्लोरिया पुर्त्ती ने एनइपी 2020 के अनुरूप इतनी जल्दी पुस्तक का लेखन करके छात्र छात्राओं की एक बड़ी समस्या का समाधान किया है। स्नातक स्तर के सेमेस्टर वन के लिए “व्यावसायिक संगठन एवं प्रबंध” नाम की यह पुस्तक एक मेजर पेपर को कवर करेगा। नए सिलेबस के आधार पर पुस्तक का उपलब्ध न होना अभी परेशानी का कारण है। इस पुस्तक के आ जाने से कॉमर्स के छात्र–छात्राओं को राहत मिलेगी।
इसके प्रकाशन के बाद लेखिका अपनी पुस्तक यूनिवर्सिटी की माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता को भेंट स्वरूप देने गईं, उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए पुस्तकालय को समर्पित करने को कहा जिससे यूनिवर्सिटी की सभी छात्राएं लाभान्वित हों। उन्होंने लेखिका के साथ अन्य विभागों के फैकल्टीज को भी एनइपी 2020 के अनुरूप पुस्तक लिखने को प्रोत्साहित किया।
“यूनिवर्सिटी के लिए यह गौरव का विषय है कि डॉ. ग्लोरिया पुर्त्ती ने एनइपी 2020 के आधार पर बने सिलेबस के अनुरूप पुस्तक का लेखन किया है। उनकी यह उपलब्धि इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यूनिवर्सिटी ने झारखंड एचआरडी से पत्र प्राप्त होने के मात्र दो महीने के अंदर सिलेबस बनाकर इसी वर्ष, 2022 से एनइपी को क्रियान्वित कर दिया है। इसके अंतर्गत फोर ईयर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (एफवाइयूजीपी) की शुरुआत हो गई है। एक पुस्तक में सारे कंटेंट मिल जाने से छात्राओं का समय बचेगा। एनइपी 2020 नए सक्षम भारत के निर्माण का विजन देता है और इसे पूरा करने के लिए उसके अनुरूप लिखे गए पुस्तकों का अहम योगदान होगा।” – प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता, माननीय कुलपति, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी
पुस्तक का प्रकाशन शिक्षा सागर पब्लिशर एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स, दिल्ली द्वारा किया गया है। वरिष्ठ शिक्षक डॉ. बी. के. मेहता के अलावा डॉ. अनुराधा वर्मा भी इस पुस्तक के लेखन में शामिल थीं।
Comments are closed.