Chaibasa :सब जुनियर रग्बी चैंपियनशिप में चाईबासा बनी उपविजेता
विधायक सह जिला रग्बी एसोसिएशन के संरक्षक दीपक बिरुवा ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला,कहा--
चाईबासा।
खूंटी में आयोजित झारखंड राज्य स्तरीय सब जुनियर रग्बी चैंपियनशिप में चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने बालक वर्ग उपविजेता बनी, वहीं बालिका वर्ग में चाईबासा टीम तीसरा स्थान प्राप्त की।
मंगलवार को जिला रग्बी टीम ने सरनाडीह में माननीय विधायक सह पश्चिमी सिंहभूम जिला रग्बी एसोसिएशन के संरक्षक दीपक बिरुवा से मुलाकात की। इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद खिलाड़ियों ने बड़ी उपलब्धि हासिल की।
कोच नरेश हेस्सा व सतीश महाराणा ने विधायक जी को बताया कि मैदान नहीं मिलने से खिलाड़ी नियमित प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। एसएसए मैदान भी नहीं नियमित मिल पाता है। खिलाड़ियों ने विधायक जी से रग्बी के लिए मैदान उपलब्ध कराने का आग्रह किया। विधायक दीपक बिरुवा ने जल्द ही रग्बी मैदान उपलब्ध कराने की बात कही।
बालक वर्ग जिला रग्बी टीम– कप्तान हिमांशु बिरुवा, बीरबल बिरुवा, सुजीत मुंदुइया, घनश्याम बुड़ीउली, राहुल बिरुवा, आकाश बुड़ीउली, अशोक लागुरी, मंगलदीप हेस्सा, रविंद्र हेंब्रम, आकाश हेंब्रम, विजय प्रकाश बिरुवा, मथुरा सिद्दू।
बालिका वर्ग–कप्तान जिया रानी देवगम, खुशबू सवैंया, बसंती चांपिया, तन्वी गोप, आशा एक्का, मुक्ता गोप, जस्मीन गोप, खुशबू जामुदा, शांति देवगम, सोनी दास, सावित्री पाट पिंगुवा, पूनम देवगम।
Comments are closed.