जमशेदपुर।
विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, हाता के परिसर में समाधान समिति का एक जरुरी बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अनिरुद्ध
गोप ने की।
बैठक के पूर्व समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध गोप ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।
बैठक में सर्वसम्मति से विद्या भारती इंग्लिश स्कूल का वार्षिक संस्कृतिक महोत्सव 24 दिसंबर को धूमधाम से मनाने
का निर्णय लिया गया।
वैश्विक महामारी करोना के चलते यह संस्कृतिक कार्यक्रम विगत दो सालों से रद्द किया गया था।
आज के बैठक में समाधान समिति के अध्यक्ष अनिरुद्ध गोप, उपाध्यक्ष शक्ति शेखर रजक, सचिव सुब्रोत दे,सह-
सचिव अष्टमी महतो, कोषाध्यक्ष डॉ0 राजीव लोचन महतो, अंकेक्षक सुनील कुमार दे,स्कूल के प्राचार्य सलिम
आजाद,समाजसेवी कृष्णा गोप, शिक्षक रंजीत सरदार तथा अमल कुमार दास उपस्थित थे।बैठक के अंत मे सुनील
कुमार दे ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस समाधान समिति के अधीन विद्या भारती इंग्लिश स्कूल (सी0बी0एस0ई0
इंग्लिश मिडियम) संचालित हो रहा है।
Comments are closed.