Chaibasa News :टोंटो के रेंगड़ा में पुलिस को उड़ाने के लिए बिछाया था आईईडी बम
भाकपा ( माओ ० ) के शीर्ष नेता मिसिर बसरा ( एक ( 01 ) करोड़ के ईनामी ) एवं पतिराम माझी उर्फ अनल अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील है
चाईबासा। भाकपा ( माओ ० ) नक्सलियों के विरूद्ध कोल्हान कोर एरिया में अभियान संचालित किया जा रहा था ।
उल्लेखनीय है कि भाकपा ( माओ ० ) के शीर्ष नेता मिसिर बसरा ( एक ( 01 ) करोड़ के ईनामी ) एवं पतिराम माझी
उर्फ अनल अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील है । उक्त आसूचना के आलोक में उक्त अभियान
संचालित किया जा रहा था । इसी क्रम में ग्राम रेंगड़ाहातु से तुम्बाहाका जाने वाली मार्ग में सुरक्षा बलों को लक्षित
करने के उद्देश्य से प्रेशर आईईडी विस्फोट लगाकर रखा गया था , जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 BN के पु ०
नि ० / जीडी प्रभाकर साहनी एलईडी विस्फोट से जख्मी हुए हैं और इन्हें तत्काल प्राथमिकी उपचार हेतु हेलीकॉप्टर
के द्वारा रॉची भेजा गया , जहाँ उनका ईलाज किया जा रहा है । उक्त जख्मी पु नि की स्थिति स्थिर है । इसी क्रम में
अभियान के दूसरी क्षेत्र में गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम ईचाहातु के समीप सुरक्षा बलों को लक्षित करने हेतु
माओवादियों के द्वारा लगाये गये 10 L.ED विस्फोटक को सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर
सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है । लगभग सभी IE.D 05-
05 KG वजन के थे । सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने हेतु लगाये गये थे ।
बरामदगी
05-05KG का 10 एलईडी विस्फोट |
ये थे अभियान दल
कोबरा 203 BN . / 209 BN . झारखण्ड जगुआर, चाईबासा पुलिस, सीआर पीएफ 0 60 BN / 174 BN / 197 BN
उल्लेखनीय है कि विगत दिनांक 20.नवंबर को ग्राम रेंगड़ाहातु थाना टोन्टो के टाटीबेड़ा टोला के समीप जंगल में
माकपा ( माओ ) नक्सलियों के द्वारा एक Iएलईडी विस्फोट की घटना कारित की गई थी , जिसमें टोन्टो थानान्तर्गत
ग्राम रेंगडाहातु के निवासी चेतन कोड़ा की मृत्यु हो गई थी ।
इस प्रकार की कायराना हरकत से दुगर्म ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा आम जनता को परेशान किया जा रहा है ।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सभी संयुक्त बलों के साथ आम जनता के सेवा के लिए सदैव तत्पर है ।
संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है
Comments are closed.