जमशेदपुर । सामाजिक संस्था युवा यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन के तत्वावधान में 16 दिवसीय अभियान हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज “मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो” के तहत मध्य विद्यालय पोटका में जेंडर आधारित हिंसा पर वीडियो शो किया गया और वीडियो देखने के बाद चर्चा की गई। चर्चा के दौरान लड़कियों एवं महिला शिक्षकों से बहुत सारे मुद्दे निकल कर आए कि लड़कियों को कम उम्र में शादी नहीं करवाना चाहिए लड़कियों को अपनी पसंद, सहमति ,निर्णय लेने का अधिकार है उन्हें भी मौका देना चाहिए जैसे लड़कों को दिया जाता है । लड़कियों ने कहा कि बाहर आने जाने को लेकर और पहनावा को लेकर हमेशा हमें नियंत्रित किया जाता है साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से जिस तरह के यौनिक हिंसा लड़कियों के साथ किए जा रहे हैं उस पर आज बहुत अच्छे से समझ बनी है हम जरूर हमारे साथ होने वाले को हिंसा को रोकेंगे और पुलिस को अपना दोस्त बनायेगे । स्कूल के सहायक प्रधानाध्यापक में कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि लड़कियों को अपने हिंसा की पहचान होना बहुत जरूरी है तभी वह आवाज उठा पाएंगे इस तरह के कार्यक्रम जरूर स्कूलों मे होना चाहिए जिससे जागरूकता बढे और जेंडरआधारितभेदभाव कम हो सके । सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।
Comments are closed.