JAMSHDPUR TODAY NEWS :टाटा स्टील ने कोक प्लांट की 110 मीटर ऊंची चिमनी की 11 बजे 11 सकेड में गिराई , देखें VIDEO

टाटा स्टील का दावा- शून्य डिग्री पर गिराने का बनाया विश्व रिकॉर्ड

884

जमशेदपुर।

टाटा स्टील ने अपने 27 वर्ष पुराने कोक प्लांट के बैटरी नंबर 5 में 110 मीटर ऊंची चिमनी सफलतापूर्वक गिराई। इस चिमनी को सुबह 11 बजे ध्वस्त करने का काम शुरू किया गया और मात्र 11 सेकेंड के अंदर चिमनी ध्वस्त कर दी गई। टाटा स्टील के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने चिमनी को 4 डिग्री पर गिराने का प्लान बनाया था. लेकिन, जीरो डिग्री पर ही इसे गिराने में सफलता मिल गई है। टाटा स्टील का दावा है  यह एक विश्व रिकार्ड है। चिमनी  गिराने में इतनी सावधानी भरती गई मलबा इधर-उधर नहीं गिरा। चिमनी के लिए जहां पर बनाई गई वहीं गिर गई है। बकायदा इस पुरे प्रकरण का विडियों भी टाटा स्टील के द्रारा जारी किया गया हैं।

अब तक डिमोलिशन का 4 डिग्री पर मलबा गिरने का विश्व रिकॉर्ड था। जिसे टाटा स्टील ने जीरो डिग्री पर गिरा कर तोड़ दिया है।

खराब कंडीशन के कारण गिराई गई चिमनी –टाटा प्रबंधन

इस सबंध में  टाटा स्टील के (सीक्यूएम एण्ड इपी) के वीपी अमनीश  गुप्ता ने बताया कि चिमनी की कंडीशन खराब हो गई थी। इसीलिए चिमनी गिराई गई है। उन्होंने कहा है कि चिमनी बैटरी नंबर 5, 6 और 7 में है। यह पुरानी चिमनी हटाकर आधुनिक और पर्यावरण फ्रेंडली चिमनी लगाई जा रही है। इसकी जगह आधुनिक 5 ए और 6 ए चिमनी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सिविल और कंक्रीट वर्क पहले कर लिया गया था।जो ऊंचे ढांचे हैं, उनको गिराने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने कहा हैं कि  दक्षिण अफ्रीका की एडिफिस कंपनी ने इस काम को किया है। पहले तय किया गया था कि इसको नॉर्मल वे में गिराना है। लेकिन बाद में यह फैसला बदला गया और इसके लिए विशेषज्ञों की तलाश की गई। एक साल पहले से चिमनी गिराने की चर्चा चल रही थी। टाटा स्टील के अधिकारियों ने डिमोलिशन एक्सपर्ट रामनाथन से संपर्क किया और उन्होंने नई तकनीकी से अवगत कराया. इसके बाद एडिफिस कंपनी से बात कर उन्हें चिमनी गिराने का ठेका दिया गया। इस तकनीक में किसी भी मजदूर को ऊपर जाने की जरूरत नहीं है। नीचे से ही चिमनी गिरा दी जाती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More