जमशेदपुर ।
सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) की ओर से 16 दिवसीय अभियान “हिंसा के खिलाफ हम सब की आवाज” के दूसरे दिन और भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर पोटका प्रखंड के हाता चौक से हल्दीपोखर बाजार तक मुखिया,पंचायत समिति , पंचायत प्रतिनिधि, Women Collective,किशोरियों और महिलाओं द्वारा पैदल रैली की गई। जिसमें 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसका उद्देश्य महिला हिंसा को रोकना, सुरक्षित सड़क, सुरक्षित घर,सुरक्षित बाजार और अपने अधिकारों को सुरक्षित करते हुए समाज में लोगों के नजरिये को बदलना और जागरूकता फैलाना है। इस रैली का संचालन हल्दीपोखर की मुखिया श्रीमती देवी कुमारी भूमिज ने संभालते हुए जल्द/जबरन विवाह को रोकने, हमारा पसंद हमारा अधिकार, विकलांगता का अधिकार ,विकलांगो की सुरक्षा और महिलाओं को ना बांधने का नारा देते हुए पैदल रैली करवाया। महिलाओं के साथ विभिन्न प्रकार की हिंसा कर उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है, इसी विषय के संदर्भ में किशोरियों ने पंचायत भवन में जल्द/जबरन विवाह को रोकने एवं डायन प्रथा जैसी कुरीतियों को खत्म करने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया। जिसमें युवा के सभी सदस्यों ने सहयोग किया।
Comments are closed.