जमशेदपुर।
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को स्नातकोत्तर सेमेस्टर 2 की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। छात्र नेता कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि स्नातकोत्तर सत्र 2021-23 सेमेस्टर 2 के विद्यार्थीयो का विगत अगस्त माह में प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा समाप्त हुई है, जिसके बाद त्योहारों की छुट्टियां शुरु हो गई। सीबीसीएस के तहत जितनी कक्षाएं चलनी चाहिए थी और जितने सिलेबस कंप्लीट किया जाना चाहिए था उसका 20% भी नहीं हुआ है और विगत 7 नवंबर को सेमेस्टर 2 परीक्षा फार्म तिथि घोषित की गई और आगामी 7 दिसंबर से परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है कक्षाएं नहीं चलने और पढ़ाई नहीं होने के कारण कॉलेज द्वारा इंटरनल एग्जाम भी नहीं लिया गया है ऐसे में पीजी सेमेस्टर 2 की एक्सटर्नल परीक्षा को लेकर हतोत्साहित है।
अतः परीक्षा तिथि को बढ़ाया जाए अन्यथा छात्र समुदाय आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
Comments are closed.