Indian Railway Irctc : टाटा -आसनसोल -टाटा एक्सप्रेस 25 नवंबर को रहेगी., कई ट्रेन रहेगी प्रभावित

143

रेल खबर।

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के छर्रा और कांटाडीह स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज के पुराने गर्डरों को हटाया

जाएगा।

यह कार्य अगामी 25 नवंबर को किया जाएगा।

इस कारण  इस मार्ग पर यातायात-सह-पावर ब्लॉक किया जाएगा।

इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी।

 ट्रेनों का रद्द

गाड़ी संख्या  13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 25-11-2022 को रद्द रहेगी.

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन:

गाड़ी संख्या  12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस 25-11-2022 को आद्रा से शॉर्ट

टर्मिनेटेड/शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

इसलिए गाड़ी संख्या 12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा रूपसी बंगला एक्सप्रेस की सेवा 25-11-2022

को आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या  03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल को 25-11-2022 को आद्रा से शॉर्ट

टर्मिनेट किया जाएगा।

इसलिए गाड़ी संख्या 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल की सेवा 25-11-2022 को

आद्रा-पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या  08647/08648 आद्रा-बरभुम-आद्रा मेमू स्पेशल 25-11-2022 को पुरुलिया से शॉर्ट टर्मिनेटेड/थोड़ी

देर के लिए शुरू की जाएगी।

इसलिए गाड़ी संख्या 08647/08648 आद्रा-बारभूम-आद्रा मेमू स्पेशल की सेवा दिनांक 25-11-2022 को पुरुलिया-

बरभूम-पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 25-11-2022 को पुरुलिया में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी और ट्रेन

25.11.2022 को पुरुलिया से हटिया के लिए 18035 के रूप में चलेगी।

इसलिए 25-11-2022 को 18036 की सेवा पुरुलिया-आद्रा के बीच रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या  18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 25-11-2022 को आद्रा में समाप्त कर दी जाएगी और ट्रेन 25.11.2022 को आद्रा से खड़गपुर के लिए गाड़ी संख्या 18036 के रूप में चलेगी। इसलिए गाड़ी संख्या 18035 की सेवा 25-11-2022 को आद्रा-पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More