Chaibasa :शहर की समस्याओं पर शहरवासियों के साथ विधायक दीपक बिरुवा ने की परिचर्चा
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा -- शहरवासियों की समस्याओं पर संबंधित विभाग से 15 दिनों में मांगा जाएगा जवाब
चाईबासा। शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पिल्लई हॉल में विधायक दीपक बिरुवा द्वारा आयोजित सार्वजनिक परिचर्चा में चाईबासा के प्रबुद्ध गणमान्य, आमजनो ने समस्याओं पर परिचर्चा किए और एकजुटता के साथ समस्याओं का समाधान के लिए विधायक दीपक बिरुवा के नेतृत्व में कार्यवाही करने का निर्णय लिया।
सभी वक्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि जो भी समस्याएं आई हैं सभी मामलों पर संबंधित विभाग को अवगत कराते हुए 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया जाएगा।
शहर के लीज मामले पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि उक्त मामले को विधानसभा में तीन बार उठाया है। हर वार्ड में लीज नवीकरण हेतु कैंप लगाने की पहल की जाएगी।
लाइब्रेरी के लिए दो लाख दिलाने की घोषणा
चाईबासा स्थित स्टेट लाइब्रेरी में संसाधनों की कमी दूर करने के लिए विधायक दीपक बिरुवा ने विवेक निधि से दो लाख रुपए दिलाने की घोषणा किए।
शहरवासियों द्वारा उठाए सवाल का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि हवाई अड्डा में पुनः हवाई सेवा शुरू करने हेतु सरकार से आग्रह करेंगे। या फिर उक्त जगह में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाने का सदुपयोग करना चाहिए। अथवा संबंधित मौजा को जमीन पुनः हस्तांतरण किया जाना चाहिए।
नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना कार्यान्वयन में सड़क खोदा गया, लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने लोगों से धैर्य और सहयोग की अपील की । श्री मिंज ने कहा बीच में फंड कमी से जलापूर्ति योजना कार्य रुका था। माननीय विधायक दीपक बिरुवा के प्रयास से फंड की कमी दूर हुई और पुनः काम शुरू हो सका।
वक्ताओं ने समस्या के साथ दिया सुझाव
वरीय नागरिक संतोष सुल्तानिया ने कहा कि सड़क तोड़ा गया तो ठीक भी किया जाना चाहिए। देश आजाद हुआ पर सिस्टम वही है। मनोबल ऊंचा रखें और एकजुटता के साथ विधायक जी के नेतृत्व में सिस्टम सुधारना होगा। श्री सुल्तानिया ने विधायक जी से आग्रह किया कि अगले बार इस परिचर्चा में प्रशासन को भी जरूर शामिल करें।
चाईबासा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मधुसुदन अग्रवाल ने कहा कि मोक्ष स्थल के पास कचरों का अंबार है। छोटा ही सही निस्तारण प्लांट लगाया जाए। बिजली तार और पोल पुराने, कमजोर हो चुके हैं, बदलने की जरूरत है।
शिक्षाविद डा शशिलता ने कहा कि आबादी बढ़ेगी, समस्या भी बढ़ेगी। हमारी नैतिक पतन के कारण शहर की उन्नति की जगह अवन्नति हो रही है। नया जल कनेक्शन से लगातार पानी बेकार बह रहा है।
वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि जिला प्रशासन की उदासीनता से शहर की समस्या बनी रहती है। मिलकर हम सभी को समस्याओं को दूर करना होगा।
पार्षद प्रतिनिधि बिल्लू राय ने कहा कि शहर में सीवरेज सिस्टम होना चाहिए। विभागीय पदाधिकारी फोन नहीं उठाते, गंभीर नहीं रहते हैं।
देवीशंकर दत्ता ने कहा कि शहर के लोग टैक्स दे रहे हैं, पर मूलभूत सुविधाएं तक ठीक से नहीं मिल रही है।
गुरु सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने कहा कि एन एच 75 आवागमन लायक नहीं है, इसे जल्द बनना चाहिए। शहर का लीज नवीकरण शुरू किया जाए। चाईबासा में रेल, सड़क, हवाई सेवा सुविधा होनी चाहिए।
समाजसेवी प्रभात पसारी ने कहा कि जलापूर्ति योजना के लिए तोड़ ना, फिर बनाना, इसमें जनता का ही पैसा बर्बाद हो रहा। पूरे शहर का डीपीआर होना चाहिए, जिसमें सभी विभाग समाहित रहे और पूरे प्लानिंग के साथ काम हो।
सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना में कई वार्डो में पाइपलाइन अभी तक नहीं बिछाई गई है। जबकि वर्ष 1962 में जब शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर जिन वार्डों में पाइप लाइन बिछाई गई थी। वही नहीं शहरी जलापूर्ति योजना में कई वार्ड के मार्गो को सर्वे में छोड़ दिया गया ।विशेषकर वार्ड संख्या 19 सदर बाजार मुख्य मार्ग में पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है। इसके समाधान को लेकर उन्होंने विधायक से पहल करने की मांग की।
बंगाली सेवा समिति के आशीष सिन्हा ने कहा कि सदर अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति होनी चाहिए। स्टेट लाइब्रेरी की कमियों को दूर किया जाए।
पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार ओझा ने कहा कि पेयजल, बिजली और नगर परिषद की संयुक्त उपस्थिति में ऐसी परिचर्चा होना चाहिए। ताकि समस्याओं पर संबंधित विभाग या समन्वय बनाकर कारवाई किया जा सके।
विकास मिश्रा ने कहा कि हर वार्ड में कमेटी का गठन हो ताकि वार्ड की समस्याओं को वार्ड कमेटी के माध्यम से खत्म किया जा सके। जोड़ा तालाब सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू किया जाना चाहिए।
पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि टुंगरी शहर के ऊपरी हिस्से में है, जहां कभी जलजमाव नहीं होता था। आज गली, सड़को की बेतरतीब खुदाई से वैसे ही छोड़ देने से समस्याएं बढ़ गई।
विकास दोदराजका ने कहा कि यहां नारी निकेतन, शेल्टर हाउस, वृद्धा आश्रम की व्यवस्था होनी चाहिए। जहां जरुरतमंद को आश्रय मिल सके।
राजकुमार रजक ने कहा कि सिद्धेश्वर मंदिर पास विगत कई माह से पाइप लीकेज से पानी बह रहा है। जर्जर बिजली खंभे और तारों को बदलना होगा, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।
पुनीत सेठिया ने कहा कि टुंगरी में राजस्थान भवन पास हर तेज बारिश में जल जमाव होता है, घरों में पानी घुस जाता है। अंडर ग्राउंड गटर लाइन बनाकर जल जमाव बड़ी समस्या दूर हो सकती है।
राधेश्याम अग्रवाल ने कहा नालियों में बिना सफाई किए स्लैब ढलाई कर दिया गया, सफाई कैसे होगा। मुक्तिधाम पास से गंदगी दूर किया जाए।
पार्षद नीतेश दोदराजका ने कहा कि विभाग की उदासीनता से अब तक शहरी जलापूर्ति योजना पूर्ण नहीं हुई। आज मेरे वार्ड के लोग फिल्टर हाउस जाकर पानी लाने को मजबूर हैं।
लड्डू खिरवाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों की स्थिति दयनीय है, बच्चों को बैठने की सुविधा तक नहीं है। रोरो नदी गंदा हो गई है, सफाई जरूरी है।
जितेंद्र कुमार मधेशिया ने कहा कि जलापूर्ति योजना के लिए आज ऐसा कोई भी सड़क, गली नहीं है, जिसे तोड़ा न गया है और बिना बनाए छोड़ दिया गया। संवेदक तोड़ते हैं तो दुरुस्त भी करना चाहिए।
शिक्षक उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि नाली निर्माण कर स्लैब लगाने का काम सही नहीं हुआ। स्लेब ऊपर हो गया और सड़क नीचे होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सड़क भी पाइप बिछाने के लिए खोदा गया और जर्जर अवस्था में छोड़ दिया गया।
वकील खान ने कहा कि जलापूर्ति योजना में कनेक्शन का पाइप निकाल कर छोड़ दिया गया, जिससे पानी बहता रहता है।
विप्लव कुमार ने कहा कि जोड़ा तालाब का जीर्णोद्धार आज तक नहीं हो सका। शहरी जलापूर्ति योजना का दो बार शिलान्यास और दो बार उदघाटन हुआ। लेकिन अब तक योजना पूर्ण नहीं हो सका। इसमें नल कनेक्शन देने में भी भेदभाव किया गया है।
मनोज आजाद ने कहा कि शहरी जलापूर्ति योजना में संवेदक द्वारा काम में अनियमितता बरती गई। मात्र छह इंच गड्ढा खोदकर पाइप लगा दिया गया। कचरा प्लांट के लिए फंड है पर जगह नहीं मिल रहा है।
कैलाश खंडेलवाल ने कहा कि पूरा शहर लीज में है पर लीज नवीकरण नहीं हो रहा है। हर वार्ड में लीज नवीकरण हेतु कैंप लगाना चाहिए।
परिचर्चा में पार्षद हृदय शंकर बिरुवा, पार्षद लक्ष्मी कच्छप, पार्षद जेबा फरहत, पार्षद रबिया खातून, राहुल तिवारी, मधुर सुंबरुई आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप बनर्जी और धन्यवाद ज्ञापन
सुभाष बनर्जी ने किया।
Comments are closed.