सरायकेला -खरसावां।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां रेलवे स्टेशन के यार्ड में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ हैं। जहां दो ट्रेन चालकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मारे गए ट्रेन चालकों के नाम डीके सहाना और मो. अफसर आलम है। दोनों चक्रधरपुर रेल मंडल में पदस्थापित थे। घटना राजखरसावां यार्ड में शुक्रवार रात 12:18 बजे घटी। इस घटना से पूरे चक्रधरपुर रेल मंडल में शोक की लहर दौड़ गयी है। शनिवार सुबह दोनों शव का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं, दोनों लोको पायलट के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयी है। बताया जाता हैं कि मृतक रेल चालकों में डीके सहाना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और मोहम्मद आलम बर्नपूर के रहने वाले थे।
इंजन बदलने के दौरान हुई घटना
जानकारी अनुसार दोनों लोको प़ॉयलट पटरी पर उतरकर रेल इंजन बदलने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) ट्रेन ने दोनों ट्रेन चालकों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों रेल चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी हैं।
दोनों का शव देर रात चक्रधरपुर लाया गया
दोनों चालकों के शव को देर रात ही चक्रधरपुर लाया गया था। सुबह घटना की सूचना पाकर चक्क्रधरपुर के डीआरएम एजे राठौड़ और सीएमए डॉ एसके मिश्रा रेलवे अस्पताल पहुंचे। इसके बाद दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल भेज दिया। डीआरएम एजे राठौड़ और मेंस कांग्रेस के महासचिव शशि रंजन मिश्रा ने घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की है। इस घटना ने एक बार फिर से रनिंग स्टाफ के सुरक्षा मामलों को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं। वही रेलवे ने हादसा कैसे और किस परिस्थिति में हुआ है। इसको लेकर मंडल ने जांच भी बैठा दी है।
Comments are closed.