JAMSHEDPUR TODAY NEWS :बहरागोड़ा प्रखंड के दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ लापता
पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी के ट्विट पर पुलिस प्रशासन ने अग्रसर कार्रवाई का दिया भरोसा
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला का बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया गांव की दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ पिछले कुछ दिनों से लापता हैं. महिलाएं अपने बच्चों को साथ लेकर पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में इलाज कराने के लिए 12 नवंबर को ही गई थी. परंतु वे अब तक लौट कर वापस नहीं आई. उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ है. परिजनों ने बड़शोल थाना में महिलाओं के लापता होने की लिखित शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक हीना जाना अपने पुत्र छह वर्षिय पुत्र विष्णु जाना तथा रीना राय अपनी दो वर्षिय पुत्री मनीषा राय को साथ लेकर झाड़ग्राम गई थी. उनके नहीं लौटने के बाद परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की परंतु उनका कोई भी सुराग नहीं मिला. तब परिजनों ने बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी से इस विषय में संज्ञान लेने का आग्रह किया। कुणाल षाडंगी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए डीसी पूर्वी सिंहभूम तथा जमशेदपुर पुलिस को ट्विटर के माध्यम से दोनो महिलाओं की गायब होने की बात से अवगत कराया एवं इस विषय को गंभीरता से संज्ञान में लेने का आग्रह किया। डीसी पूर्वी सिंहभूम तथा जमशेदपुर पुलिस ने विषय की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही दोनों महिलाओं के खोजबीन शुरू कर दी तथा ट्विटर के माध्यम से कुणाल षाडंगी को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द दोनों महिलाओं को उनके परिवार के पास पहुंचाया जाएगा।
Comments are closed.