JAMSHEDPUR TODAY NEWS : बाल मेला को लेकर सरयू राय ने छठ घाट तालाब पर बनाया उद्घाटन स्टेज, सूर्य मंदिर समिति ने एसडीओ से की शिकायत
भारी विरोध देख हरकत में आये विधायक सरयू राय, आनन-फानन में हटाया गया स्टेज।
जमशेदपुर। शहर के मनोरम और खूबसूरत मंदिरों में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाली सूर्य मंदिर की खूबसूरती में राजनीतिक महत्वाकांक्षा लिए कुछ लोग ग्रहण लगाने की कोशिश में हैं। सूर्य मंदिर परिसर में बने छठ घाट के अंदर सरयू राय की ओर से बाल मेला को लेकर उद्घाटन मंच बनाया गया है। जहां 14 नवंबर को कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सूर्य मंदिर समिति ने छठ घाट तालाब में बन रहे उद्घाटन स्टेज पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है। इस मामले को लेकर मंदिर समिति की ओर से धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित शिकायत कर स्टेज के निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की गयी है। इसके साथ ही, समिति ने इस मामले पर स्थानीय सिदगोड़ा थाना एवं जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से भी शिकायत की है। शुक्रवार को किये गए शिकायत में बताया गया कि सूर्यधाम पिछले कई दशकों से हिन्दुओं की आस्था का केंद्र रहा है। सूर्य मंदिर समिति के तत्वावधान में प्रायः कोई न कोई धार्मिक अनुष्ठान होता रहता है। गौरतलब है कि सूर्यधाम परिसर में भगवान भास्कर के भव्य मंदिर के अलावे प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री हनुमान मंदिर एवं वर्षों से पुराना शिव मंदिर है। यहाँ लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व, चैती छठ को महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही, प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रसिद्ध जलाभिषेक यात्रा का आयोजन होता है। यहाँ श्रीराम कथा, भागवत कथा का भी आयोजन आये दिन होता है। शिकायत में कहा गया है कि मंदिर समिति महसूस करती है कि हिन्दू आस्था के इस स्थल को कुछ लोग बर्बाद करने की मंशा लेकर सूर्यधाम की गतिविधियों में निरंतर व्यवधान डाल रहें हैं। विगत छठ महोत्सव में भी इस तरह का व्यवधान डाला गया था, जिसकी पूरी जानकारी जिला प्रशासन को है। जिला प्रशासन के सहयोग के कारण ही सूर्य मंदिर समिति छठ महोत्सव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में सफल हो पाई। परंतु, एक बार फिर यहां चिल्ड्रेन पार्क में बाल मेला 2022 के उद्घाटन के नाम पर हिंदुओं के इस प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र से छेड़छाड़ कर लोगों के धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात करने की कोशिश की जा रही है। कहा गया कि सूर्यधाम परिसर स्थित दूसरे तालाब पर बाल मेला 2022 के लिए उद्घाटन मंच बनाने का कोई औचित्य नहीं है।
सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यह सीधे-सीधे हमारे छठ घाट को बर्बाद करने की सोची समझी साजिश है। चिल्ड्रेन पार्क में बाल मेला 2022 का उद्घाटन मंच बनाने के लिए पर्याप्त जगह है, वहां उद्घाटन मंच बनाया जा सकता है। सूर्य तालाब पर मंच बनाना सीधे-सीधे तालाब को क्षतिग्रस्त करने और हिंदुओं को भावना को उकसाने की हरकत है।
इधर, जानकारी मिलने पर मंदिर समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सूर्य मंदिर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। वहीं, बनाये जा रहे उद्घाटन मंच को लेकर मंदिर समिति और आमजनों के विरोध को देखते हुए विधायक सरयू राय की ओर से स्टेज निर्माण के कार्य को बंद कर उसे छठ घाट से हटा लिया गया है।
इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, मंदिर प्रभारी लक्ष्मीकांत सिंह, महासचिव गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, पवन अग्रवाल, राकेश सिंह, ब्रह्मदेव शर्मा, मान्तु बनर्जी, कुलवंत सिंह बंटी, चिंटू सिंह, कमलेश साहू, छक्कन चौधरी, सरजू गोस्वामी, मिथिलेश सिंह, जयप्रकाश शिवा तिवारी, कुंदन सिंह, पिंटू सिंह, राजा सिंह, सुधीर सिंह, कुमार अभिषेक, बोलटू सरकार, शैलेश गुप्ता, संतोष ठाकुर, सुरेश शर्मा, दीपक झा, ध्रुव मिश्रा, राजेश सिंह पप्पू, हलदर नारायण शाह, सतवीर सिंह सोम, मिट्ठु चौधरी, सिद्धार्थ पांडेय, प्रमोद मिश्रा, प्रोबिर चटर्जी राणा, बंटी अग्रवाल, मानोज श्रीवास्तव, सत्येंद्र रजक, मृत्यंजय यादव, नीलू झा, रश्मि भारद्वाज, साकेत कुमार, निर्मल गोप, सन्नी चौहान समेत सैकड़ो अन्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.