JAMSHEDPUR TODAY NEWS :कैंसर के इलाज हेतु 10 लाख तक का अनुदान दे रही हैं राज्य सरकार – डा साहिर पाल

212

जमशेदुपर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा एवं सुरभि शाखा के संयुक्त तत्वाधान में इो दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर के प्रथम दिन बुधवार को 120 लोगो का पंजीकरण कर जांच किया गया। साकची धालभूम क्लब में दूसरे दिन गुुरूवार 10 नवंबर को भी शिविर जारी रहेगा। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला सिविल सर्जन डा साहिर पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि कैंसर से लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं, इसका इलाज संभव है। साथ ही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के अंतर्गत कैंसर के इलाज हेतु 10 लाख तक का अनुदान सरकार द्वारा इलाज हेतु दिया जा रहा है। उदघाटन कार्यक्रम में समाजसेवी पियूष अडेसरा, संजय देबूका, अरुण बकरेवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय चेतानी, प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता, प्रांतीय कैंसर जांच संयोजक पारुल चेतानी, स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष सार्थक अग्रवाल एवं सुरभि शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी उपस्थित थे। इस अवसर पर सार्थक अग्रवाल ने बताया की लोग जानकारी के आभाव में या लापरवाही और बुरी आदतों के वजह से कैंसर से ग्रसित हो जाते है। निःशुल्क कैंसर जांच शिविर के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोग अपनी जांच अवश्य करायें। प्रारंभिक स्तर पर कैंसर पाए जाने पर सही उपचार हो सकेगा। प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता ने बताया कि 2016 से एस आर रूंगटा ग्रुप द्वारा प्रदत्त मोबाइल कैंसर वैन पूरे देशभर के अपनी सेवाएं लगातार दे रहा है। आज के कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सुरभि शाखा कार्यक्रम संयोजिका ज्योति अग्रवाल ने किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More