जमशेदपुर।
बेंगलुरू के रहने वाले संगीतकार उमेश गोपीनाथ जाधव ने देशभर के 150 से ज्यादा वीर परिवारों के आवास पर जाकर उनकी आंगन की मिट्टी को इकट्ठा करने का कार्य पूर्ण किया है। इस कार्य को पूर्ण करने में श्री जाधव ने लगभग साढ़े तीन वर्षों में 1 लाख 20 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की है। इसी क्रम में आज जमशेदपुर आगमन पर श्री जाधव ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से बिष्टुपुर स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकत की। इन्होंने श्री राय को अपनी यात्रा के अनुभवों को साझा किया। विधायक श्री राय ने श्री उमेष गोपीनाथ जाधव को शाॅल ओढ़ाकर अभिभावदन किया एवं इस कार्य के लिए उनकी सराहना की। श्री राय ने कहा कि यह किसी व्यक्ति द्वारा वीरों के सम्मान में अपने घर परिवार से दूर रहकर किया गया एक अनुठे कार्य का उदाहरण हैं। इस प्रकार का किया गया यह पहला प्रयास है।
श्री जाधव ने देशभर के केन्द्रीय सशस्त्र बल, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, भारतीय तट रक्षक एवं पुलिस विभाग में अपना योगदान देते हुए प्राण की आहुती देने वाले वीर जवानों के आवास की यात्रा की है। इन वीर जवानों ने देश की सेवा और रक्षा को समर्पित करते हुए अपने प्राणों की आहुती दी है। श्री जाधव का उद्देश्य है कि इन वीर परिवारों के आंगन से संग्रह की गयी मिट्टी से भारत के नक्शे का एक प्रारूप वार मेमोरियल के रूप में अधिष्ठापन किया जाय और यह देश के उन वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और शौर्य का एक प्रतीक तैयार किया जाय। विधायक सरयू राय के आवास पर मिलने के दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश महामंत्री रहे सुशील सिंह और सर्जेंट अशोक श्रीवास्तव मौजुद थे
Comments are closed.