जमशेदपुर।
शनिवार को संध्या 6 बजे सनातन उत्सव समिति द्वारा साकची बसंत टाकीज श्री श्री हनुमान मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया , उक्त अवसर पर चिंटू सिंह ने बताया कि शहर में एक गैंग तैयार है जिनका कार्य सिर्फ मंदिर में विघ्न डालने और मंदिर के कार्य रुकवा उस पर मोटी रकम वसूलने के लिए निर्माण कार्य करने वाले संगठनों को प्रताड़ित करने का कार्य करते है और अनर्गल आरोप लगा लोगो को दिग्भ्रमित करते है , येसे लोगो को चिन्हित कर समाजिक रूप से बहिष्कृत करना है जो हिंदू और मंदिर विरोधी कार्यों में संलिप्त रहते है ,
चिंटू सिंह ने पुनः बताया कि जल्द ही पुनः नए रूप में मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होगा जो आगमी दिनों में शहर के लिए भव्यता के रूप में एक मिशाल कायम करेगी ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र प्रसाद,वीर सिंह, राजेश त्रिपाठी, ध्रुव मिश्रा, कुमार संदेश, छक्कन चौधरी, सूरज ओझा,ललित राव राहुल दुर्गे, अभय सिंह, सोनू सिंह,शैलेश गुप्ता,सौरभ सिंह, मनप्रीत सिंह,अमनप्रित सिंह,कमलजीत सिंह,संजय सोना, अमृत सिंह, सन्नी सिंह,चुनमुन सिंह, लव सिंह राकेश सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे
Comments are closed.