Train Accident : गया-कोडरमा रेलखंड के गुरपा स्टेशन के पास ब्रेक फेल होने से मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 53 डिब्बों के परखच्चे उड़े
रेल खबर.
झारखंड और बिहार के बॉर्डर पर बुधवार की सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ है। जानकारी अनुसार गया-कोडरमा रेलखंड के गुरपा स्टेशन के समीप मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है । इस कारण अप व डाउन लाइन बाधित हो गया है। इस कारण इस मार्ग के ट्रेनो का रूट बदल कर परिचालन कराया जा रहा है। वही रेलवे ने राहत कार्य के लिए गया से दुर्घटना राहत वान व सम्बंधित अधिकारियों और कर्मियों की टीम घटना स्थल के लिए पहुंच गई है।
जानकारी अनुसार बुधवार की अहले सुबह 6.24 मिनट में हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ग्रैंड कार्ड सेक्सन के कोडरमा व गया जंक्शन के बीच गुरपा स्टेशन के समीप एक कोयला लदी मालगाड़ी की 53 बोगी बेपटरी हो गई। वही घटना के बाद रेलवे के कई वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके है। राहत और बचाव कार्य जारी है।रेलवे के अनुसार इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जान माल की नुकसान नही हुआ हैं।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी हजारीबाग से कोयला लेकर हजारीबाग रोड, कोडरमा जंक्शन के रास्ते दादरी जा रही थी। गझंडी स्टेशन के बाद रेलवे के घाट सेक्सन में तीखे ढलान के कारण यदुग्राम हाल्ट और गुरपा स्टेशन के बीच मालगाड़ी की एक-एक कर 52 बोगी बेपटरी हो गई।
रेलवे ने जारी किया बुलेटिन
धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर आज 26.10.2022 को प्रातः 06.24 बजे कोयला लदे मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए जिसके फलस्वरूप अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है ।
हावड़ा –नई दिल्ली रेलमार्ग बाधित
वही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हावड़ा-नई दिल्ली रूट की अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन ठप हो गया। धनबाद-गया इंटरसीटी और गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया है। वही कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए है।
धनबाद मंडल के अंतर्गत गुरपा में मालगाड़ी के अवपथन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु जारी रेलवे हेल्पलाइन-
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन :
● 05412-272260
● 9794849461
गया जंक्शन :
● 7070096337
More Helpline No.
DHANBAD –8102928627
NSB GOMOH–9471191511
KODERMA–9334837103
धनबाद मंडल के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी के अवपथन के कारण ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक समापन
Comments are closed.