जमशेदपुर।
गोलमुरी जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित माँ काली पूजा पंडाल का रविवार देर शाम विधिवत उद्घाटन हुआ। पूजा कमिटी के सदस्यों की माताओं ने संयुक्त रूप से पंडाल उद्घाटित किया। इसके उपरांत कमिटी के सदस्यों ने माताओं को शॉल एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मालूम हो की वर्ष 2004 से नवयुवक चेतना मंच के तत्त्वधान में माँ काली की पूजा आयोजित हो रही है। यह पहला मौका है जब काली पूजा के दौरान बाल मेला का आयोजन हुआ है। मेले में बच्चों के लिए लगे झूलों को लेकर विशेष उत्साह का माहौल है।
• इन्हें किया गया सम्मानित : सुनैना देवी, जानकी देवी, रामा सिन्हा, उषा देवी, सीमा देवी, गिरजा देवी, बिंदा देवी, उषा उपाध्याय, राधा देवी, एम. सत्यावती, मधुलिका श्रीवास्तव, सुनैना देवी, बीना देवी।
•• इस दौरान विशेष रूप से मुन्ना चौबे, कमलेश दूबे, महेंद्र पांडेय, अमरजीत सिंह, जेपी सिंह, अप्पू तिवारी, मंटू तिवारी, अभिषेक कुमार, रतनेश तिवारी, बलबीर मंडल, सुमन शांडिल्य, उमेश प्रसाद, गौरव कुशवाहा, पप्पू उपाध्याय, अंकित आनंद, प्रवीण प्रसाद, बिशु सिंह, नागेश राव, विक्रांत श्रीवास्तव, रामेश्वर कुमार, विद्यभूषण मिश्रा, अनिल पालसानिया, बिरेंद्र चौधरी, आनंद मिश्रा, ऋषभ सिंह, राहुल प्रसाद, संदीप चौबे सहित अन्य की मौजूदगी रही।
Comments are closed.