JAMSHEDPUR TODAY NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया के एफ टू सार्वजनिन काली पूजा पंडाल का उद्घाटन
ईचागढ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह भी रहे मौजूद
जमशेदपुर
कदमा स्थित केएफ टू सार्वजनिन काली पूजा पंडाल का रविवार राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इस दौरान ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी, जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, मुन्ना सिंह समेत अन्य मौजूद थे. पंडाल उद्घाटन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने मां काली पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद भी लिया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पर्व त्योहार हमारी संस्कृति है और इसी के कारण भारत अनेकता पे एक है. उत्सव के बिना जीवन संभव नहीं है. चाहे वह अमीर हो चाहे वह गरीब हो, चाहे वह शहर में रहता हो या फिर गांव में रहने वाला हो. सभी लोग संस्कृति से जुड़े हुए. हमारा सनातन धर्म वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित है. संस्कृति ही हमें एक जुट रखती है. अंग्रेजों और मुगलों ने हमारे देश पर शासन किया. मगर वे हमारी संस्कृति को खत्म नहीं कर सके. सभी को अपनी संस्कृति की पहचान होनी चाहिए. मौके पर कमिटी के अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, बबलू गोराई, अंशुमन घोष उर्फ बप्पा, चिनमय मुखर्जी, नवीन सिंह, संजय गोराई, मुकेश सिंह, अनित अनुपम उर्फ श्यामा, कुणाल दास, बी कोमल राव, सूरज, सोम, सतीश गुप्ता, शांतनु, चंदन सिंह, विश्वजीत पटनायक, अभिषेक समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.
Comments are closed.